Advertisement

Responsive Advertisement

भविष्य काल || Future Tense

 

Future Indefinite Tense
Future Tense का प्रयोग उस समय होता है जब काम आगे चल कर प्रारम्भ होगा और जो काम अभी प्रारम्भ नहीं हुआ है ।

पहचान-
  • इस Tense में कार्य का होना भविष्य में पाया जाता है।
  • वाक्य के अन्त में 'गा', 'गे', 'गी' का प्रयोग होता है।
नियम-
  • I तथा we के साथ shall तथा अन्य Subjects के साथ will का प्रयोग होता है। 
  •  Negative Sentences shall या will के बाद 'not का प्रयोग किया जाता है।
  •  Interrogative Sentences में क्या से प्रश्न प्रारम्भ होने पर shall या will को कर्ता के आगे कर देते हैं।
  • यदि वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द आते हैं तो उनकी अंग्रेजी लिखने के बाद shall or will का प्रयोग होता है।  Question word + shall/will + subject + Verb + object.
  • How much, How many, Which, Whose के साथ सम्बन्धित Noun को रखकर तब shall या will लगाते हैं, 
  • प्रश्नवाचक का चिह्न (?)अन्त में लगाया जाता है।
जैसे-
Which book will you buy? 
तुम कौन-सी किताब खरीदोगे?
How many books will you buy? 
तुम कितनी किताब खरीदोगे?
Whose book will you read?
तुम किसकी किताब पढ़ोगे?


नोटः-.
  • Shall या will के साथ सदैव क्रिया का 1st Form ही लगाया जाता है।
  • यदि वाक्य से संकल्प, इच्छा, धमकी, आदेश, वचन का विश्वास का बोध हो तो । तथा we के साथ will लगाते हैं तथा अन्य Subjects के साथ shall  प्रयोग किया जाता हौ।

Type of sentences

(a) Affirmative Sentences- मे first Person के साथ shall तथा Second व third person के साथ will तथा verb की I form का प्रयोग होता है।

 जैसे
I shall see him tomorrow.
Formula 
Subject+ will/shall + verb की I form + Object.
(b) Negative Sentence में shall/will  के बाद not लगाते हैं 
जैसे-
She will not come today.
Formula 
Subject+ will/shall + not + verb की I form + Object.
(c) Interrogative Sentences में shall/will को Subject पूर्व प्रयोग करते हैं।
 जैसे -
Shall we go to picture today?
Why will Preeti not write a letter ?
Formula 
 Will/shall + Subject + verb की I form + Object+?
Question word+ will/shall + Subject + not + verb की I form + Object+?

Future Continuous Tense
Future Continuous Tense का प्रयोग उस समय होता है जब कोई काम भविष्य में जारी होता है।

पहचान-
1. वाक्य के अन्त में रहा होगा, रहे होंगे, रही होगी, रहा हूँगा शब्दों का प्रयोग किया जाता

नियम-
  • I तथा We के साथ shall be तथा क्रिया का ing form प्रयोग होता है। 
  • I तथा we को छोड़कर अन्य कर्ताओं के साथ will be तथा क्रिया का ing form लगता है।
  • Negative Sentences में shall या will के बाद में 'not' लगाया जाता है।
  • Interrogative Sentences -
  • यदि वाक्य के प्रारम्भ में 'क्या' शब्द लगा है तो shall या will को कर्ता के पहले लिखा जाता है।
  • यदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में प्रयुक्त है तो उसकी अंग्रेजी लिखने के बाद shall/will का प्रयोग होता है। 
  • वाक्य के अन्त में प्रश्नवाचक का चिह्न (?) लगाया जाता है।

नोटः -
  • प्रश्नवाचक वाक्य में यदि कौन से प्रश्न किया गया है तो who के बाद will या shall तथा उसके बाद be और ing form का प्रयोग होता है,
 जैसे-
कक्षा में कौन पढ़ रहा होगा?
Who will be reading in the class?
(Who + will be + Verb का ing form + object)
  • How much, How many, which, whose जैसे प्रश्नवाचक शब्दों को लिखकर सम्बन्धित Noun का प्रयोग करने के बाद ही will be या shall be का प्रयोग होता है
जैसे-
घर में कितने लड़के पढ़ रहे होंगे?
How many boys will be reading in the house?
किसके पिता आगरा जा रहे होंगे?
Whose father will be going to Agra?


Type of sentences

(a) Affirmative Sentences में shall/will के बाद be तथा Verb की I form में ing का प्रयोग करते हैं। जैसे-
I shall be playing hockey at this time tomorrow.
Formula 
Subject+ will/shall + be + verb की I form में  ing  + Object.
(b)Negative Sentences में shall/will के बाद not प्रयोग होता हैं।
जैसे-
They will not be be playing hockey at this time tomorrow.
Formula 
Subject+ will/shall + not+ be + verb की I form में  ing  + Object.
(c) Interrogative Sentences में  will/shall का प्रयोग Subject से पूर्व होता है। 
जैसे-
Will vandana be talking with vineet in evening ?
Why will Manisha not be writing a letter ?
Formula 
will/shall + Subject + be + verb की I form में  ing  + Object ?
Question word + will/shall + Subject + not + be + verb की I form में  ing  + Object ?

Future Perfect Tense
Future Perfect Tense का प्रयोग उस समय होता है जब कार्य किसी निश्चित समय तक पूरा हो जायेगा।

पहचान
  • इस Tense के वाक्य 'चुकेगा' 'चुकेगी' 'चुकेगे' आदि पर समाप्त होते हैं।
  • इस Tense के कार्य भविष्य में दिये गये समय पर समाप्त होते हैं।
  • इस Tense में भविष्य में होने वाले दो कार्यों का भी वर्णन होता है। 
नियम
  • Affirmative वाक्यों में I तथा we के साथ shall have तथा अन्य कर्ताओं के साथ will have के बाद क्रिया का IIIrd Form लगाया जाता है।
  • जिन वाक्यों में दो कार्यों का उल्लेख होता है उनमें पहले समाप्त होने वाले कार्य को Future Perfect Tense में तथा बाद में समाप्त होने वाले कार्य को Present Indefinite Tense में लिखा जाता है। 
  • Negative वाक्यों में shall या will के बाद not लगा दिया जाता है।
  •  Interrogative वाक्यों में- 'क्या' शब्द यदि वाक्य के प्रारम्भ में आता है तो will या shall का प्रयोग कर्ता के पहले किया जाता है। 
  • यदि Question Word वाक्य के बीच में आये तो उनकी अंग्रेजी लिखने के बाद कर्ता के पहले ही will या shall का प्रयोग होता है। 
  • "Who' (कौन) का प्रयोग कर्ता के रूप में हो तो who के बाद will या shall तथा have के बादक्रिया का IIIrd Form लिखा जाता है। 
  • How much, how many, whose या which का प्रयोग करते समय सम्बन्धित Noun को ठीक उसके बाद लिखा जाता है।
Type of sentences

(a) Affirmative Sentences में will/shall के पश्चात् have तथा verb की III Form का प्रयोग होता है । 
जैसे-
I shall have done my work by that time.
Formula 
Subject+ will have/shall have + verb की III form + Object.
(b) Negative Sentences में shall/will के बाद not का प्रयोग होता है। 
जैसे-
I shall not have done my work by evening.
Formula 
Subject+ will /shall + no t+ have + verb की III form + Object.
(c) Interrogative Sentences में shall/will का प्रयोग Subject से पहले होता है । 
जैसे-
Will you have done your work before you go to school?
Why will Rekha not have written a letter ?
Formula 
 Will /shall +Subject+ have + verb की III form + Object +?
 Question word+ will /shall + Subject + have +not+ verb की III form + Object+?

Future Perfect Continuous Tense
Future Perfect Continuous Tense का उस समय प्रयोग होता है जब कार्य भविष्य में कुछ समय तक जारी रहता है। 

पहचान-
इस काल के वाक्यों में रहा होगा', 'रहे होंगे', रहा हूँगा आदि शब्द अन्त में प्रयोग किये जाते हैं।
कार्य के जारी रहने का समय दिया रहता है।

नियम-
  • Affirmative Sentences में I तथा We के साथ shall have been तथा सभी Subjects के साथ will have been लगाया जाता है। इसके बाद Verb की first form में ing जोड़ दिया जाता है।
  • Since या for का प्रयोग Present Perfect Continuous Tense की भाँति किया जाता है।
  • Negative वाक्यों में shall या will के बाद not लगा दिया जाता है।
  • Interrogative वाक्यों में-
  • यदि 'क्या' शब्द वाक्य के प्रारम्भ में रहता है तो shall या will को कर्ता के पहले लिखा जाता
  • यदि प्रश्नवाचक शब्द क्या, कहाँ, कब, क्यों आदि वाक्य के मध्य में रहते हैं तो इनकी अंग्रेजी
  • लिखकर shall या will का प्रयोग कर्ता के पहले किया जाता है।
  • वाक्य के अन्त में प्रश्नवाचक का चिन्ह (?) लगाया जाता है।
Type of sentences

(a) Affirmative Sentences में will/shall के बाद have been तथा Verb की I form में ing लगता है।
 जैसे -
We shall have been helping you for two years.
Formula 
Subject+ will/shall + have been + verb की I form में  ing + Object + till/for/since +time.
(b) Negative Sentences में shall/will के बाद not का 
प्रयोग होता है। 
जैसे
They will not have been doing their work for bours.
Formula 
Subject+ will/shall + not + have been + verb की I form में  ing + Object + till/for/since +time.
(e) Interrogative Sentences में shall/will का प्रयोग Subject के पूर्व होता है। 
जैसे
Will they have been playing hockey for two days the next month ?
Why will Arun not have been writhing a letter for two hours ?
Formula 
Will/shall+Subject + have been + verb की I form में  ing + Object + till/for/since +time+?
Will/shall+Subject + not + have been + verb की I form में  ing + Object + till/for/since +time+?


इन्हें भी देखें-

Post a Comment

0 Comments

Search This Blog