Advertisement

Responsive Advertisement

Class 7 quiz questions from GK with answers in Hindi


यहाँ पर History  of modern world, Indian History, Geography, Indian Polity, Indian Economy, General science, Computers, General knowledge आधारित प्रश्न है


1. पुनर्जागरण का आरम्भ कहाँ हुआ?
(a) फ्रांस
(b) इंग्लैण्ड
(c) इटली
(d) जर्मनी

Answer-(c) इटली

2. 'मोनालिसा', किसकी कृति है ?
(a) रफेल
(b) माइकेल एंजिलो
(c) लियोनार्दो द विंची
(d) दाते

Answer-(c) लियोनार्दो द विंची

3. 'डिवाइन कॉमेडी' नामक काव्य किसने लिखा?
(a) दांते
(b) थॉमस मोर
(c) पेट्रार्क
(d) मैकियेवली

Answer-(a) दांते

4. वास्को-डि-गामा कहाँ का निवासी था?
(a) पुर्तगाल
(c) फ्रांस
(b) इटली
(d) इंग्लैण्ड

Answer-(a) पुर्तगाल

5. कोलम्बस कहाँ का निवासी था?
(a) फ्रांस
(b) स्पेन
(c) इटली
(d) पुर्तगाल

Answer-(c) इटली

6. अमेरिका की खोज किसने की?
(a) कोलम्बस
(b) मैगेलन
(c) वास्को-डि-गामा
(d) हेनरी

Answer-(a) कोलम्बस

7. अमेरिका का नामकरण किसके नाम पर  है?
(a) अमेरिगो बेस्पुसी
(b) कोलम्बस
(c) मैगेलन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer-(a) अमेरिगो बेस्पुसी

8. सर्वप्रथम किसने सम्पूर्ण विश्व का चक्कर लगाया
(a) मैगेलन
(b) बार्थोलोमियो डायज
(c) हेनरी
(d) वास्को-डि-गामा

Answer-(a) मैगेलन

9. 'सौ-वर्षीय युद्ध' किन देशों के मध्य हुआ?
(a) पुर्तगाल एवं स्पेन
(b) फ्रांस एवं जर्मनी
(c) इंग्लैण्ड एवं फ्रांस
(d) फ्रांस एवं स्पेन

Answer-(c) इंग्लैण्ड एवं फ्रांस

10. उस काल को क्या कहा जाता है जिसका कोई लिखित विवरण न हो
(a)प्रागैतिहासिक काल
(b) आद्य ऐतिहासिक काल
(c) प्राचीन काल
(d) ऐतिहासिक काल

Answer-
(a)प्रागैतिहासिक काल

11. प्रसिद्ध गायत्री मन्त्र किस वेद में है?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद

Answer-(a) ऋग्वेद

12. निम्न में से प्राचीनतम वेद कौन-सा है
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद

Answer-(a) ऋग्वेद

13. हमारी गैलेक्सी की आकृति है
(a) दीर्घ वृत्तीय 
(b) वृत्तीय
(c) सर्पिल
(d) परवलयीय

Answer-(c) सर्पिल

14. पृथ्वी किस गैलेक्सी का भाग है ?
(a) उर्सा माइनर 
(b) स्कल्पटर
(c) ड्रेको
(d) मिल्की वे

Answer-(d) मिल्की वे

15. सौरमण्डल में ग्रहों की संख्या है
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d)10

Answer-(b) 8

16. सबसे चमकीला ग्रह है
(a) पृथ्वी
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि

Answer-(b) शुक्र

17. सौरमण्डल में सबसे बड़ा ग्रह है
(a) पृथ्वी
(b) मंगल
(c) शनि
(d) बृहस्पति

Answer-(d) बृहस्पति

18. 'लाल ग्रह' किसे कहा जाता है?
(a) शुक्र
(b) अरुण (यूरेनस)
(c) मंगल
(d) वरुण (नेपच्यून)

Answer-(c) मंगल

19. पृथ्वी के सबसे निकट ग्रह है
(a) मंगल
(b) शुक्र
(c) बुध
(d) चन्द्रमा

Answer-(b) शुक्र

20. पृथ्वी का निकटतम तारा है
(a) प्रोक्सिमा सेन्टोरी
(b) सिरियस
(c) वोल्फ
(d) लैलेण्ड
Answer-(a) प्रोक्सिमा सेन्टोरी

21. सूर्य के सबसे दूर स्थित ग्रह है
(a) प्लूटो (यम) 
(b) नेप्च्यून (वरुण)
(c) यूरेनस (अरुण) 
(d) जुपिटर (बृहस्पति)

Answer-(b) नेप्च्यून (वरुण)

22. सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह है
(a) बुध
(b) प्लूटो
(c) पृथ्वी
(d) मंगल

Answer-(a) बुध

23.भारत कब गणतन्त्र बना?
(a) 15 अगस्त, 1947 ई०
(b) 26 नवम्बर, 1449 ई०
(c) 26 जनवरी, 1950 ई०
(d) 2 अक्टूबर, 1952 ई०

Answer-(c) 26 जनवरी, 1950 ई०

24. लोक-कल्याणकारी राज्य की अवधारणा किसमें निहित है?
(a) मूल अधिकार
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(C) मूल कर्तव्य
(d) सर्वोच्च न्यायालय

Answer-(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

25. निम्न में से प्रत्यक्ष कर है/हैं
(a) आयकर
(b) सम्पत्ति कर
(c) उपहार कर
(d) उपरोक्त सभी

Answer-(d) उपरोक्त सभी

26. मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है
(a) सार्वजनिक एवं निजी उद्योगों का सहअस्तित्व
(b) उद्योगों एवं कृषि की एक साथ वृद्धि
(c) शहरी एवं ग्रामीण उद्योगों का सहअस्त्त्वि
(d) वृहत, लघु एवं कुटीर उद्योगों का सहअस्तित्व

Answer-(a) सार्वजनिक एवं निजी उद्योगों का सहअस्तित्व

27. मानव शरीर का ताप होता है
(a) 37°C
(b) 98.6°F
(c) 99.6°F
(d) 'a' एवं 'b' दोनों

Answer-(d) 'a' एवं 'b' दोनों


28. न्यूनतम सम्भव ताप है
(a)-373°C
(b)-273°C
(c)-171°C
(d) 0°C

Answer-(b)-273°C

29. प्रकाश है
(a) अनुप्रस्थ तरंग
(b) अनुदैर्ध्य तरंग
(c) विद्युत चुम्बकीय तरंग
(d) 'a' एवं 'c' दोनों

Answer-(d) 'a' एवं 'c' दोनों

30. निर्वात में प्रकाश की चाल होती है
(a) 1,80,000 किमी/सेकण्ड
(b) 3,60,000 किमी/सेकण्ड
(c) 3,00,000 किमी/सेकण्ड
(d) 1,120 किमी/सेकण्ड

Answer-(c) 3,00,000 किमी/सेकण्ड

31. 
कौन से रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे ज्यादा होता है? 

(a) लाल
(b) आसमानी
(c) पीला
(d) बैंगनी

Answer-(d) बैंगनी

32. याहू, गूगल एवं एम०एस०एन० हैं
(a) इन्टरनेट साइट्स
(b) कम्प्यूटर ब्राण्ड
(c) स्विट्जरलैण्ड में बनने वाली घड़ियाँ
(d) शनि ग्रह के छल्ले

Answer-(a) इन्टरनेट साइट्स

33. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट क्या कहलाती है?
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) फर्मवेयर
(d) ह्यमनवेयर

Answer-(b) हार्डवेयर

34. कम्प्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन 
हैं?
(a) IBM
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) सन माइक्रोसिस्टम
(d) इनफोसिस्टम

Answer-(c) सन माइक्रोसिस्टम

35. निम्नलिखित में कौन एक कम्प्यूटर की भाषा नही है
(a) BASIC
(b) FAST
(c)C
(d) FORTRAN

Answer-(b) FAST

36. RAM का तात्पर्य किससे है?
(a) रीसेन्ट एण्ड एन्शियेन्ट मेमोरी से
(b) रैन्डम एक्सेस मेमोरी से
(c) रीड एण्ड मेमोरी से
(d) रिकॉल आल मेमोरी से

Answer-(b) रैन्डम एक्सेस मेमोरी से

37. राष्ट्रीय गान के रचयिता हैं
(a) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(b) रविन्द्रनाथ टैगोर
(c) श्याम लाल गुप्त पार्षद
(d) रामधारी सिंह 'दिनकर

Answer-(b) रविन्द्रनाथ टैगोर

38. बंकिम चन्द्र चटर्जी के किस उपन्यास से 
राष्ट्रीय गीत लिया गया है?
(a) गण देवता
(b) आनन्द मठ
(c) श्री कान्त
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer-(b) आनन्द मठ

39. इसमें से कौन सा जोड़ा सही नही है
(a) राष्ट्रीय खेल-हॉकी
(b) राष्ट्रीय पक्षी-मोर
(c) राष्ट्रीय पशु-शेर
(d) राष्ट्रीय वृक्ष-अशोक

Answer-(d) राष्ट्रीय वृक्ष-अशोक

40. 'राष्ट्रीय युवा दिवस' किस तिथि को 
मनाया जाता है?
(a) 5 जनवरी
(b) 12 जनवरी
(c) 26 जनवरी
(d) 22 मार्च

Answer-(b) 12 जनवरी

41.अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस है
(a) 8 मार्च
(b)  5 जून
(c) 11 मार्च
(d) 10 दिसम्बर


Answer-(a) 8 मार्च






Post a Comment

0 Comments

Search This Blog