(iv) x विन्डो सिस्टम अथवा 'x 11'- विन्डो सिस्टम लाइनेक्स के लिए एक ग्राफिकल इंटरफेस है। इसे MIT (Massachusetts Institute of Technology) ने विकसित किया था। इसे 'X' अथवा 'x 11' नाम से भी जाना जाता है। इसे लाइनेक्स के साथ कन्फ्यूगर करके हमें X विन्डो सिस्टम इंटरफेस प्राप्त होता है जो लाइनेक्स को ग्राफिकल मोड में संचालित करने की सुविधा देता है।
(ii) K डेस्कटॉप ऐन्वायर्नमेन्ट अथवा KDE KDE ओपन लाइनेक्स (लाइनेक्स वितरण) का सर्वाधिक
लोकप्रिय विन्डो मैनेजर सॉफ्टवेयर है जो 'x 11' के लिए प्रयोग होता है। इसे विन्डोज की भाँति आसानी से माउस की सहायता से संचालित किया जा सकता है। यह यूजर को कार्य करने के लिए एक ग्राफिकल विन्डो प्रदान करता है जिसमें बैकग्राउण्ड, आइकॉन, मैन्यूबार, बटन, स्क्रोलबार और टाइटिल बार जैसे विन्डो तत्व उपस्थित रहते हैं। इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली कुछ सुविधाएँ इस प्रकार हैं ड्रैग एण्ड ड्रॉप ऐक्शन (फाइलों को ड्रैग एण्ड ड्रॉप द्वारा Copy, Move, Delete, आदि करना।)
• पॉइन्ट पर क्लिक करके डेस्कटॉप डिस्ले को कन्फ्यूगर करना (विन्डोज की भाँति)।
• फाइलों, फोल्डर, आदि को आइकॉन के रूप में प्रस्तुत करना।
• की-बोर्ड, माउस, साउण्ड, आदि का ग्राफिकली कन्फ्यूग्रेशन।
• माउस द्वारा क्लिक कर कमाण्ड एवं प्रोग्रामों को क्रियान्वित करना।
इसके अतिरिक्त KDE में अनेक ऐसी सुविधाएँ हैं जो इसे विन्डोज की भाँति यूजर फ्रेन्डली बनाती हैं।
(iii) जीनोम डेस्कटॉप (Gnome Desktop) जीनोम डेस्कटॉप भी ओपन लाइनेक्स के लिए GUI
विन्डो मैनेजर है जो KDE की तरह ही यूजर फ्रेन्डली, शक्तिशाली तथा विन्डो की सभी विशेषताओं से
युक्त है।
ओपन लाइनेक्स क्या है
( what is Open Linux)
आजकल सर्वाधिक लोकप्रिय लाइनेक्स वितरण ओपन लाइनेक्स (open linux) है जो एक CD-ROM में सम्पूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में मिलता है। इस लाइनेक्स वितरण में लाइनेक्स कर्नल है, 2000 से ज्यादा अतिरिक्त प्रोग्राम हैं और 20,000 पेजों से अधिक हेल्प एवं अन्य जानकारी लिए दस्तावेज हैं।
ओपन लाइनेक्स की मुख्य विशेषताएँ इस प्रकार हैं-
(i) ओपन लाइनेक्स इंस्टॉल करने में सरल है।
(ii) ओपन लाइनेक्स में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का प्रबन्धन करना सरल है।
(iii) ओपन लाइनेक्स में x विन्डो सिस्टम के लिए KDE विन्डो मैनेजर आता है जिस पर काम करना
आसान है।
(iv) ओपन लाइनेक्स के साथ स्टार ऑफिस (Star office) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम भी संयुक्त है जो कि
MS-Office के ही समतुल्य है। इसमें वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, ग्राफिकल प्रस्तुतीकरण, आदि सभी
सुविधाएँ मौजूद हैं।
(v) ओपन सिस्टम में कम्प्यूटर सम्बन्धी सिस्टम के प्रबन्धन हेतु ग्राफिकल सुविधाएँ अर्थात् टूल (tools) उपलब्ध हैं।
(vi) ओपन लाइनेक्स में सॉफ्टवेयर सुधार, पैच, त्रुटि संशोधन सम्बन्धी कोड इंटरनेट पर निःशुल्क रूप से उपलब्ध रहते हैं।
लाइनेक्स के साथ शुरुआत
(Getting started with Linux)
लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की शुरुआत हेतु प्रथम एवं अत्यावश्यक चरण है लॉगिंग-इन अर्थात, लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम केवल उन्हीं व्यक्तियों द्वारा उपयोग किया जा सकता है जिनका एकाउन्ट उस कम्प्यूटर सिस्टम पर हो, जिसका लेखा-जोखा उस सिस्टम पर अलग से सिस्टम द्वारा ही किया जाता है। लाइनेक्स सिस्टम परिचालन करने के लिए सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (वह व्यक्ति जिसके पास एकाउन्ट बनाने का या एकाउन्ट delete करने का अधिकार भी सुरक्षित होता है) द्वारा आपका एकाउन्ट ओपन किया जा सकता है जिसके द्वारा आप सिस्टम पर प्रवेश कर सकते हैं।
अपने सिस्टम पर लॉगिन होने के लिए आपको आवश्यकता है निम्न दो बातों की-
1. यूजरनेम
2. पासवर्ड
आप उक्त यूजरनेम एवं पासवर्ड अपने सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा प्राप्त कर सकते हैं अथवा
लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम आपको यह सुविधा उपलब्ध कराता है कि आप लाइनेक्स सॉफ्टवेयर संस्थापना के दौरान इन्हें चुन सकते हैं। आपके द्वारा उक्त सूचनायें भरने के फौरन बाद लाइनेक्स यथोचित् स्वरूप में कन्फ्यूग्रेशन को लोड करता है और आप उसके अनुसार सिस्टम को उपयोग करने हेतु तैयार हो जाते हैं।
आपके सिस्टम पर यूजरनेम एवं पासवर्ड के पश्चात् आपको किस प्रकार का स्क्रीन प्रदर्शित होता है
यह आपके सिस्टम के प्रकार एवं उसकी बनावट (कन्फ्यूग्रेशन) पर निर्भर होता है। सामान्यतः आपको दो प्रकार के स्क्रीन उपलब्ध हो सकते हैं-
1. टैक्स्ट आधारित स्क्रीन
2. ग्राफिकल लॉगिन स्क्रीन
लाइनेक्स सिस्टम में (लॉग-आउट प्रक्रिया)
कभी भी आपको अपने कम्प्यूटर सिस्टम को बगैर निर्धारित शट-डाउन प्रक्रिया के स्विच-ऑफ नहीं
करना चाहिए। यदि आप कोई फाइल खोले (ओपन) हुए हैं, तो लॉग-आउट प्रक्रिया किसी चल रही
प्रक्रिया अथवा क्रियान्वित प्रोग्राम को शट-डाउन कर देती है।
(i) टैक्स्ट आधारित सत्र से लॉग-आउट होना- टैक्स्ट मोड से लॉग-आउट करने के लिए, आप सिर्फ "logout" कमाण्ड द्वारा कमाण्ड प्रॉम्ट से बाहर आ सकते हैं। आप टाइप कर enter करें-logout एसा करने पर सिस्टम आपको फौरन लॉगिन प्रॉम्प्ट पर ले आयेगा अर्थात् आप सफलतापूर्वक सिस्टम से लॉग-आउट हो गये हैं।
(ii) ग्राफिकल मोड सत्र से लॉग-आउट होना-ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस से लॉग-आउट होने की
प्रक्रिया निम्नानुसार है-
(i) Main Menu पर क्लिक करें।
(ii) प्राप्त list में से “logout" को क्लिक करें।
(iii) logout की विन्डो प्रदर्शित होगी।
(iv) इसमें shut down रेडियो बटन पर क्लिक करें।
(v) लाइनेक्स की सभी फाइलों को बंद करने के बाद सिस्टम बंद हो जाता है।
0 Comments