Advertisement

Responsive Advertisement

The Verb

वे शब्द जिनसे किसी कार्य का करना या होना प्रकट होता है Verb कहलाते है,

 जैसे-

Laxmi laughs.

लक्ष्मी हसती है।

वाक्य में एक क्रिया का होना आवश्यक है। इस क्रियाको finite verb कहा जाता है । यदि वाक्य में एक शब्द से अधिक शब्द क्रिया करें तब अन्तिम क्रिया को मुख्य क्रिया तथा इससे पूर्व क्रिया को सहायक क्रिया कहा जायेगा।

उदाहरण

Vijay has been playing. 

विजय खेल चुका है।

इसमें has been सहायक क्रिया तथा playing मुख्य क्रिया (finite verb)है।

पहिचान - Verb में 'क्या' या 'किसको' लगाने के उत्तर में यदि कुछ न मिले, तो क्रिया Intransitive (अकर्मक) होगी।

Kinds of Verb (क्रिया के प्रकार)

Verb के निम्नलिखित पाँच भेद होते हैं-

1. Intransitive Verb (अकर्मक क्रिया)-Verbs लिये कार्य का प्रभाव उस Subject तक ही सीमित रहता। Intransitive Verb कहते हैं । इन Verb में बिना Object के ही बाई पूरा हो जाता है ।

 जैसे-

He reads. .

वह पढ़ता है।

2.Transitive Verb (सकर्मक क्रिया)-  वे Verb जो अपना  Object(कर्म) लेते हैं, Transitive Verbs कहलाते इन verb को predicate का भाव स्पष्ट करने के लिये Object के प्रयोग की आवश्यकता होती है। 

जैसे-:

He reads a book

वह एक किताब पढ़ताहै।

पहिचान - Verb में 'क्या या किसको' लगाने से उत्तर में यदि प्राप्त हो, तो क्रिया Transitive (सकर्मक) होगी।

3.Linking Verb (अपूर्ण क्रिया) - यह अपूर्ण क्रिया होती  हैं इनको अपना अर्थ स्पष्ट करने के लिये किसी पूरक की आवश्यकता है । ये प्रायः is, are, am, was, were, shall be, will be, seem, appear, make, grow, look आदि होती है । इन Verb of Incomplete Predication भी कहते हैं । अपूर्ण क्रिया को स्पष्ट करने के लिये इसके पश्चात् जो शब्द आते हैं उनको complement (पूरक) कहते हैं ।

Complements को प्रकार के होते हैं -

subjective complements- वे  complements  जो subject  की  व्याख्या करते हैं subjective complement कहलाते हैं 

जैसे -

The Sky is blue.

आकाश नीला है।

Objective Complement यदि वाक्य का Verb Transitive हो और वह Complement रखता हो तब वह Objective Complement कहलायेगा ।

जैसे- 

We Choose him our leader.

4.Auxiliary Verb (सहायक क्रिया)-  जो  verb दूसरे Verb के   साथ प्रयोग होकर किसी tense का निर्माण करने में सहायता करते हैं, वे Auxiliary Verb कहलाते। Primary Auxiliaries मे केवल be, have और do क्रियाओं का प्रयोग होता है।

Model Auxiliaries  वे क्रियायें हैं। जिनका प्रयोग Full Verbs की कार्य विधि (Mode) प्रकट करने के लिए होता हैं  इस प्रकार के Vabeनिम्नलिखित है

Shall, should, will, would can, could, may, might,

must, used, ought और need.

5.Phrasal Verb-ऐसे Verbs को कहते है जिनके अन्त में into, on, out, up, down, off, after, about, away, over आदि Prepositions लगाने से इनका अर्थ बदला जाता है

 जैसे,

Give-देना, किन्तु Give up-जोड़ना

Giveaway-बॉटना

Phrasal Verbs   का प्रयोग Intransitive और Transitive दोनों

प्रकार से हो जाता है ।

 जैसे-

Ramesh and Sohan fell out yesterday

(fell out=quarreled)


THE VERB-ITS FUNCTION

किसी Sentence में Verb से जिस कार्य का संकेत मिलता है वह  Verb का Function कहलाता है  Verb के निम्नलिखित तीन  Functions होते हैं:

 Indicating Subjects (कर्ता का बोध कराना) - उस शब्द को जो वाक्य में प्रमुख कार्य करता है Verb का Subject करते हैं । 

जैसे-

Dogs bark. कुत्ते भौकते हैं ।

 Indicating Object (कर्म का बोध कराला) - उस शब्दको जिस पर Verb का प्रभाव पड़ता है Verbs का Object कहते हैं।

I write a letter . मैं एक पत्र लिखता हूँ।

.Indicating Complement (पूरक का बोध कराना) - जब कुछ Verbs वाक्यार्थ पूरा करने के लिए किसी अन्य शब्द को ग्रहण करते हैं तो वह शब्द Verb का पूरक (Complement) कहलाता है । 

जैसे -

The stars look bright.

सितारे चमकीले दिखते हैं।



Post a Comment

0 Comments

Search This Blog