Advertisement

Responsive Advertisement

Types of Sentences

इस पोस्ट में हम Typesof Sentences, Simple, Complex, Compound, Assertive,
 Imperative, Operative, Interrogative, Exclamatory, Affirmative(Positive),
 Negative आदि के बारे में जानेंगे 

वाक्यों के प्रकार (Types of sentences)

 Sentence (वाक्य)- जब एक या एक अधिक शब्द मिल जाऐं और कोई पूर्ण अर्थ तथा स्पष्ट भाव दे तो वह वाक्य कहलाता है

 जैसे - They are in the field 
वाक्य तीन प्रकार के होते हैं
1.Simple Sentence जिसमें एक Finite Verb होता है।
2.Compound Sentence
3.Complex Sentence
Sentence पाँच प्रकार के होते हैं

  • Simple
  • Complex
  • Compound
1.complex sentence
  • Assertive
  • Imperative
  • Operative
  • Interrogative
  • Exclamatory
 2.Interrogative
  • Affirmative(Positive)
  • Negative

1.Assertive Sentence (साधारण वाक्य)
साधारण कथन प्रस्तुत किया जाये, Assertive sentence कहलाते।
जैसे - Usha sings a song
        ऊषा गीत गाती ।
Assertive Sentences दो प्रकार के होते हैं 
1.Affirmative Sentence (स्वीकारात्मक वाक्य)-Affirmative Sentence वह sentence होते है जिस मे स्वीकारात्मक का भाव दे रहा हो या फिर  Positive भाव की तरफ संकेत रहा हो
 जैसे - Ashok is honest. 
          अशोक ईमानदार है ।
2.(Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)-negative sentence वह sentence होते है जिस मे नकारात्मक होनी की बात कही गई हो या नकारात्मक भाव दे रहा हो 
 जैसे - Pradeep is not honest. 
        प्रदीप ईमानदार नहीं है।
3.Interrogative Sentence (प्रश्नवाच क वाक्य)-जिन वाक्यों में प्रश्न पूछा जाता है उनको Interrogative sentences करते। Question form भी कहते हैं। इस प्रकार के Sentence के अन्त में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का प्रयोग होता है। 
ये दो प्रकार के होते।
1.Single Interrogative-इन वाक्यों में सहायक क्रिया वाक्य के शुरु में आती है । हिन्दी में अनुवाद करने पर यह वाक्य 'क्या' से शुरु होते हैं। इनका उत्तर 'हाँ' या 'न' में आता है। जैसे
Are you going to market'
क्या तुम बाजार जाओगे?
2.Double Interrogative-इन वाक्यों में सहायक क्रिया से पूर्व Interrogative Pronoun, Adjective या Adverb लगाते हैं। हिन्दी में अनुवाद करने पर प्रश्नसूचक शब्द 'क्या', 'क्यों, कैसे कर 'कहाँ', 'किसे', वाक्य के बीच में आता है 
What is your name?
 तुम्हारा क्या नाम है।
3. Imperative Sentence (आशासूचक वाक्य)- जिन वाक्यों से आज्ञा, प्रार्थना अथवा उपदेश प्रकट होता है 
उन्हें Imperative sentence कहते हैं। 
जैसे -  Come here
        यहाँ आईये 
 इन sentence में subject(कर्ता) छिपा रहता है । यह छिपा हुआ कर्ता you होता हैं । जैसे 
 Go there=you go there वहां जाइये
4.Exclamatory Sentence (बिस्मयसूचक वाक्य)-जिन वाक्यों में हर्ष, शोक अथवा विस्मय आदि भाव प्रकट होते हैं Exclamatory sentence कहते हैं । इन वाक्यों के अन्त में या ति विस्मयबोधक शब्द के पश्चात् विस्मयबोधक चिन्ह (!) अवश्य आता है
जैसे- O God!
      हे भगवान! 
5.optative Sentence (इच्छासूचक वाक्य):optative Sentence वह Sentence होते हैं जिसमे आर्शिवाद,ईच्छा के भाव कि ओर संकेत करें
जैसे-
May you succeed ! 
ईश्वर आपको सफलता दे ।


COMPLEX SENTENCE

1. The Noun Clause

Part: A

निम्नलिखित उदाहरणों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-
1. गोपाल नहीं जानता कि महेश बीमार है।
Gopal does not know that Mahesh is ill.
2. यह सत्य है कि तुम निर्धन हो।
It is true that you are poor.
3. मुझे ज्ञात नहीं है कि प्रधानाचार्य कहाँ रहते हैं।
I do not know where the Principal lives.
4. क्या तुम जानते हो कि मुकेश अच्छा विद्यार्थी नहीं है?
Do you know that Mukesh is not a good student ?
5. क्या आप मुझे बता सकते हैं कि महेश कहाँ गया है?
Can you tell me where Mahesh has gone ?
6. मैं नहीं कह सकता कि रमेश इस वर्ष उत्तीर्ण होगा या नहीं।
I cannot say whether Ramesh will pass this year or not.

नियम : (i) जब दो वाक्य आपस में जुड़ते हों, और उनमें से कोई वाक्य प्रश्नवाचक (Interrogative) न हो, तो दोनों वाक्यों की अंग्रेजी पृथक्-पृथक् बनाकर that' से जोड़ देते है। (उदाहरण1,2)
Note : 'कि' की अंग्रेजी में that' का प्रयोग करते हैं।
(ii) यदि दूसरा वाक्य प्रश्नवाचक है, तो 'कि' की अंग्रेजी में that का प्रयोग नहीं करते। प्रश्नसूचक
शब्द (Question word) की अंग्रेजी लिखकर वाक्य जोड़ देते हैं।
(उदाहरण 3) 
Note : प्रधानाचार्य महोदय कहाँ रहते हैं—की अंग्रेजी Where does the Principal live
बनेगी। किन्तु इस वाक्य को पहले वाक्य से जोड़ने पर Where the Principal lives. में परिवर्तित करेंगे।
संकेत : ऐसे वाक्यों के अन्त में प्रश्नवाचक चिह्न (?) नहीं लगाते हैं क्योंकि यह तो एक बात है,
प्रश्न नहीं। Noun clause कभी प्रश्नवाचक नहीं होता।
(iii) यदि पहला वाक्य Interrogative (प्रश्नवाचक) है, और दूसरा वाक्य Assertive (विधिसूचक) है, तो दोनों वाक्यों की अंग्रेजी अलग-अलग बनाकर 'that' Conjunction से जोड़ देते हैं। (उदाहरण 4)
(iv) यदि दोनों वाक्य प्रश्नसूचक हैं, तो पहले वाक्य की अंग्रेजी बनाकर नियम 3 के अनुसार दोनों वाक्यों को आपस में मिला देते हैं। Principal clause प्रश्नवाचक सकता (उदाहरण 5)
Note : ऐसे वाक्यों के अन्त में प्रश्नवाचक चिह्न (?) लगाते हैं।
(v) यदि वाक्य के अन्त में 'या नहीं' या 'क्या' का प्रयोग हो, तो अंग्रेजी बनाते समय
whether.....or not का प्रयोग करते हैं। (उदाहरण 6)


The Noun Clause

Part: B
निम्नलिखित उदाहरणों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-
1. जो कुछ मदन ने कहा था, वह सत्य था।
What Madan said was true.
2.जो कुछ मास्टर साहब कहते हैं, उसे ध्यानपूर्वक सुनो।
Pay attention to what the teacher says.
3. तुम्हारा कथन कि सौरव गांगुली सफल कप्तान नहीं है, सत्य नहीं है।
Your statement that Saurav Ganguly is not a successful captain, is not true.
4. सत्य यह है कि मुझे धोखा दिया गया है।
The truth is that I have been deceived.
5. यह वही बात है जो मास्टर साहब कल कह रहे थे।
This is what the teacher was saying yesterday.
6. मैने मोहन से पूछा कि उसकी आयु क्या है।
I asked Mohan how old he was.
7. मुझे विश्वास है कि तुम पाखंडी हो।
I am sure that you are an impostor.
8. यह निश्चित है कि वह अपराधी है।
It is clear that he is guilty.

संकेत : उपर्युक्त वाक्यों में टेढ़े छपे शब्दों से Noun Clauses है। प्रत्येक वाक्य में Noun Clauses के अतिरिक्त एक Principal Clause है।
नियम : Noun Clause द्वारा निम्नलिखित पाँच कार्य होते हैं-

(1) Subject to the verb

Note : उदाहरण 1 में निम्नलिखित दो Clauses हैं-
A. (It) was true. Principal Clause
B. What Madan said. Noun Clause
(ii) Object of the verb
(ii) Complement to the verb
(iv) Object of a preposition
(v) Case in Apposition with a noun or pronoun
Note: Noun Clause के इन कार्यों को ठीक प्रकार से समझिए। Noun Clause का यह ज्ञान
व्याकरण में Synthesis और Transformation में सहायक सिद्ध होगा।



2. The Adjective Clause

निम्नलिखित उदाहरणों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-

1. प्रत्येक व्यक्ति उस लड़के से प्रेम करता है जो सत्य बोलता है।
Everybody loves the boy who speaks the truth.
2. यह वही किला है जो अकबर ने बनवाया था।
This is the fort which was built by Akbar.
Or This is the fort that Akbar built.
3. ऐसे विद्यार्थियों से दूर रहो जो झूठ बोलते हों।
Avoid such students as tell a lie.
Avoid those students who tell a lie.
4. यही कारण है कि मैं तुम्हारे साथ जाना नहीं चाहता था।
This is the reason why I did not like to go with you.
5. क्या तुम उस व्यक्ति को जानते हो जिसने यह पुस्तक लिखी है?
Do you know the man who has written this book ?
6. जिस लड़की की साइकिल कल कॉलेज में चुरा ली गई थी, वह आज यहाँ रोती हुई आई थी।
weeping today.
The girl whose bicycle was stolen in the college yesterday came here
7. मैं उस लड़के को जानता हूँ जिसे कल तुम पढ़ा रहे थे।
I know the boy whom you were teaching yesterday.
8. यह वह कुर्सी है जो राम ने कल खरीदी थी।
This is the chair that Rama bought yesterday.
संकेत : उपर्युक्त वाक्यों में तिरछे (italic) छपे शब्द Adjective Clause को प्रकट करते हैं।
प्रत्येक वाक्य में एक Principal Clause है और दूसरी Adjective Clause है।
नियम : (i) Who, which, whom, that, whose आदि Relative Pronouns से तथा
when, where, why, how आदि Relative Adverb से Adjective Clause बनती हैं।
(i) Such के बाद as आने पर Adjective Clause बनेगी। (उदाहरण 5)

Note: जिस वाक्य में 'ऐसा' दिया हो, उसकी अंग्रेजी दो प्रकार से बनेगी। (उदाहरण 5)
(iii) Who का प्रयोग Nominative Case; whom का प्रयोग Objective Case में तथा whose का प्रयोग Possessive Case में होता है। (उदाहरण 1, 2,7,8,9)
(iv) Which और that का प्रयोग वस्तु और छोटे जानवरों के लिए होता है। (उदाहरण 4, 10, 11)
Note : Adjective Clause का प्रयोग निम्न दो प्रकार से होता है-(i) Principal Clause के
बाद में, (ii) Principal Clause के बीच में।
उदाहरण 2 में The boy who came here yesterday is my friend. इस वाक्य में Adjective
Clause (विशेषण उपवाक्य) ने Principal Clause को दो भागों में विभाजित कर दिया है।
उदाहरण 7 में Do you know the man who has written this book? इस वाक्य में Adjective Clause का प्रयोग Principal Clause के बाद हुआ है।
Note : Adjective Clause का ज्ञान Synthesis और Transformation में उपयोगी सिद्ध
होगा।


3. The Adverb Clause

निम्नलिखित उदाहरणों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-
1. जब तुम आए थे, मैं सो रहा था।
When you came, I was sleeping. (Showing Time) 
2. जहाँ हो, वहीं रहो।
Stay where you are. (Showing Place)
3. वह इतना कमजोर है कि उत्तीर्ण नहीं हो सकता।
He is so weak that he cannot pass. (Showing Effect)
4. वह इतना मोटा था कि तेज नहीं दौड़ सका।
He was so fat that he could not run fast. (Showing Effect)
5. यदि तुम पढ़ोगे, तो उत्तीर्ण होगे।
If you study, you will pass. (Showing Condition)
6. यदि तुम पढ़ते, तो उत्तीर्ण हो जाते।
If you had studied, you would have passed. (Showing Condition)
. यदि तुम पढ़ते तो उत्तीर्ण हो सकते थे।
If you had read, you could have passed. (Showing Condition)
8. यद्यपि मोहन बीमार था, फिर भी उत्तीर्ण हो गया।
Although Mohan was ill, yet he passed.(Showing Contrast)
9. मैं तुमसे अधिक मोटा हूँ।
I am fatter than you. (you के बाद are छिपा है) (Showing Comparison)
10. ध्यानपूर्वक चलो, कहीं ऐसा न हो कि गिर पड़ो।
Walk carefully lest you should fall down. (Showing Warning)
11. कृपया मेरे आने तक यहीं बैठिए।
Please sit here till I come.(Showing Time)
12.बाहर मत जाना जब तक कि मैं न आऊँ।
Do not go out until I come. (Showing Time)
13. जब तक मोहन को न बुलाया जाएगा, वह नहीं आएगा।
Mohan will not come unless he is invited. (Showing Condition)
14. वह अलीगढ़ न जा सका क्योंकि उसका छोटा भाई बीमार था।
He could not go to Aligarh because his younger brother was ill.(Showing Cause)
15. वह इस तरह बातें करता है मानो कि वह राजकुमार हो।
He talks as if he were a prince. (राजकुमार की तरह है) (Showing Manner)
16, मैं वहाँ अवश्य जाऊँगा चाहे बारिश ही क्यों न हो।
I will go there even if it rains.(Showing Supposition)

नियम : (i) Adverb Clause से time, reason, condition, effect, comparison,
manner, supposition, concession आदि प्रकट होते हैं।
(ii) उपर्युक्त वाक्यों में तिरछे छपे शब्द Adverb Clauses को प्रकट करते हैं। वाक्यों के शेष भाग
Principal Clauses हैं।
Note : इस अध्याय का ज्ञान Transformation और Synthesis के लिए उपयोगी है।
विशेष ज्ञान : (i) प्रभाव प्रकट करने के लिए so के बाद that आता है। (उदाहरण 3,4)
(ii) Ir clause के बाद में Principal Clause में then नहीं आता है। (उदाहरण 6, 7, 8)
(ii) When' clause के बाद में Principal Clause में then नहीं आता है। (उदाहरण 1)
(iv) Though या Although वाले Clause के बाद Principal Clause में 'फिर भी', 'तथापि'
के लिए yet आता है, ऐसे वाक्यों में but का प्रयोग अशुद्ध है। (उदाहरण 9)
(v) ज्यों ही के लिए As soon as का प्रयोग करते हैं; त्यों ही के लिए केवल अल्पविराम (, ) लगाते
है।
महत्त्वपूर्ण संकेत : ज्यों ही मैं आया त्यों ही मास्टर साहब ने मुझे बुलाया। इस वाक्य की अंग्रेजी
प्रकार से बनती है-
() As soon as I came, the teacher called me.
() No sooner did I come than the teacher called me.
   
दिए हुए वाक्य की अंग्रजी किसी भी प्रकार से बनाई जा सकती है, किन्तु व्याकरण की रचना से दोनो वाक्य समान नही है-

पहले वाक्य में As soon as I came → से Adverb Clause बनती है और The teacher called me- Principal Clause है।
ट्रसर वाक्य में No sooner did I come→ से Principal Clause बनती है और than the
Teacher called me→ से Adverb Clause बनती है। यह अंग्रेजी व्याकरण की विशेषता है।
(1) साधारण रूप से विद्यार्थी समझ लेते हैं कि As soon as I come = No sooner did I come
than है, किन्तु उनका यह विचार गलत है।

(iv) As if (मानो, जैसे कि) के साथ क्रिया Subjunctive mood में आएगी अर्थात् he, she, it
और I के साथ क्रिया 'were' का प्रयोग होगा। (उदाहरण 17)
(v) 'चाहे क्यों न हो' के लिए even if का प्रयोग करते हैं। Even if के साथ Verb (क्रिया) वाक्य के
Tense के अनुसार आती है।(उदाहरण 18)
(vi) Unless और until दोनों Negative हैं। इनके साथ not, never का प्रयोग नहीं होता है।
(उदाहरण 13,14)
(vii) Unless से शर्त (condition) प्रकट होती है और until से Time. अत: unless के स्थान पर
until का प्रयोग नहीं करते।
(viii) Til Positive है। इसके प्रयोग में वाक्य की भाषा के अनुरूप Positive और Negative दोनों
प्रकार के वाक्य बन जाते हैं; जैसे—यहीं बैठो जब तक आऊँ—यहीं बैठो जब तक कि मैं न आऊँ।
Sit here till I come-Sit here till I do not come.

Note : हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के व्याकरण के अनुसार till के स्थान पर until और until के स्थान पर till प्रयोग किया जा सकता है। Until के साथ Negative Clause नहीं आएगी।
(ix) उदाहरण 6, 7, 8 के तीनों वाक्यों में Conditional Clauses हैं।
(a) यदि दोनों उपवाक्यों में 'गा' दिया हो, तो Conditional Clause (If clause) को Present
Indefinite Tense में बनाएँगे और Principal Clause को Future Indefinite Tense में।(उदाहरण 6)
(b) यदि दोनों उपवाक्यों में 'ता', 'ते', 'ती' आदि शब्द हों अर्थात् Condition → Past Tense में हो
और वह अपूर्ण (unfulfilled) हो, तो If clause में प्रत्येक कर्ता के साथ had + verb की Third form और Principal Clause में प्रत्येक कर्ता के साथ would have + verb की Third form का प्रयोग होता है। (उदाहरण 7)

Verb Pattern : If Clause....         Principal Clause.....
(had + Verb at Third form)        (would have + Verb की Third form)
(c) यदि conditional वाक्य के अन्त में ‘सकते थे', 'सके थे', आदि शब्दों का प्रयोग हो, तो Principal
Clause में could have के साथ प्रत्येक Subject के लिए Verb की Third form लिखते हैं।
(उदाहरण 8)
बाद Verb छिपी रहती है।(उदाहरण 10)
(x) तुलना प्रकट करने वाले वाक्यों में Adverb Clause
I am fatter than you = I am fatter than you (are).

Note: Than से सदैव Adverb Clause at Than À Principal या Noun या Adjective
Clause कभी नहीं बनती है।


COMPOUND (DOUBLE) SENTENCE

निम्नलिखित उदाहरणों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-
1. मोहन यहाँ आया था किन्तु वह चला गया।
Mohan came here but he went away..
2. या तो तुमने मेरी पुस्तक चुराई है या तुम्हारे भाई ने।
Either you have stolen my book or your brother (has).
Or Either your brother or you have stolen my book.
Or Either your brother has stolen my book or you (have).
Note : दूसरा वाक्य अधिक श्रेष्ठ माना जाता है।
3.न तो राम यहाँ आया और न उसका भाई।
Neither Rama nor his brother came here.
4. न तो तुम पढ़ते हो और न मुझे पढ़ने देते हो।
Neither you read nor do you let me read.
5. न तो वहाँ पर प्रधानाचार्य उपस्थित थे और न सहायक अध्यापक।
Neither the Principal nor the assistant teacher was present there,
6. यह न तो आवश्यक है और न उपयोगी।
It is neither essential nor useful.
7. जल्दी जाओ अन्यथा पिता जी अप्रसन्न होंगे।
Go soon otherwise father will be angry.
8. मैं अंग्रेजी में कमजोर हूँ और तुम भी।
books.
I as well as you am weak in English.
9. मैंने तुम्हें केवल पढ़ाया ही नहीं था बल्कि अपनी पुस्तकें भी दी थीं।
I not only taught you but also gave my
Or I not only taught you but gave my book also.
10. परीक्षा से पहले मुकेश बीमार था, फिर भी उत्तीर्ण हो गया।
Mukesh was ill before the examination, nevertheless he passed.
11. कक्षा अध्यापक अप्रसन्न थे फिर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा।
The class teacher was displeased still he said nothing.

नियम : (i) उपर्युक्त सब वाक्य Compound Sentences के रूप हैं।
(ii) Compound Sentence प्राय: Co-ordinate Conjunctions; जैसे-as well as, and,
but, for, still, otherwise (else), either....or, neither.....nor, nevertheless, nor, or, not
only.....but also, 80, yet, however, therefore से बनते हैं।
(iii) Neither.....nor का प्रयोग तीन भिन्न-भिन्न प्रकार से होता है। प्रत्येक प्रयोग को ध्यानपूर्वक
  देखिए (उदाहरण 3,4,5,6)
(iv) As well as के साथ सहायक क्रिया वाक्य के पहले Subject के अनुसार आती है।
(उदाहरण 8)



































Post a Comment

0 Comments

Search This Blog