Advertisement

Responsive Advertisement

ENGLISH GRAMMAR INTRODUCTION


INTRODUCTION

1. व्याकरण (Grammar) - जो कुछ हम बोलते हैं या लिखते हैं वही भाषा (Language) होती है भाषा वाक्य से बनती है, वाक्य शब्दों से मिलकर बनते हैं तथा शब्द अक्षरों से बनते हैं। प्रत्येक भाषा के बोलने तथा लिखने के कुछ नियम होते हैं । "इन नियमों की व्यवस्थित पद्धति ही
व्याकरण (Grammar) कहलाती है ।" प्रत्येक भाषा की अपनी व्याकरण होती है । इसी प्रकार अंग्रेजी भाषा की भी अपनी  व्याकरण है।

2. अक्षर (Letter)- प्रत्येक भाषा में अनेक अक्षरों का प्रयोग होता है जिन्हें वर्णमाला (alphabet) कहते हैं । हिन्दी वर्णमाला में जिस प्रकार अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ,अं, अः (यह स्वर कहलाते हैं) तथा क, ख, ग, घ, ङ, च, छ, ज,..क्ष, त्र, ज्ञ, (यह व्यंजन कहलाते हैं) आदि वर्ण होते हैं अंग्रेजी वर्ण माला में भी उसी प्रकार A B C D E F G H I J K L M N O P Q R T U V W X Y Z कुल 26 अक्षर होते हैं अंग्रेजी भाषा के अक्षर दो प्रकार से लिखे जाते हैं।

1. बड़े अक्षर (CAPITAL LETTERS)- A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z.
2. छोटे अक्षर (Small Letters)- a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z
हिन्दी भाषा में हिन्दी वर्णमाला के अक्षरों में स्वर तथा व्यंजन के समान अंग्रेजी भाषा में भी अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों में स्वर (Vowels) तथा  व्यंजन (Consonants) होते हैं । अंग्रेजी वर्णमाला में निम्न स्वर तथा  व्यंजन हैं

(i) स्वर (Vowels)- a ,e, i, o, u
(ii) व्यंजन (Consonants) B,C,D,F,G,HJ,K,L,M,N,P,Q,R,S,T,V,W.XYZ

3. शब्द (Word) - अक्षरों का वह समूह जिससे कोई पूर्ण अर्थ प्रकट होता हो शब्द कहलाता है जैसे- Boy= लड़का तथा
Girl=लड़की।

4. वाक्यांश (Phrase)- यह शब्दों (Word) का वह समूह होता है जिसका भाव अपूर्ण होता है परन्तु वाक्य में उसका निश्चित अर्थ होता है, वाक्यांश कहलाता है । वाक्यांश अपने कार्य के अनुसार अलग अलग प्रकार से प्रयोग होते हैं । 
जैसे
  1. Noun Phrase (a good boy)
  2. Adjective Phrase (in good health)
  3. Verb Phrase (is going)
  4. Adverb Phrase (at the door)
  5. Preposition Phrase (in front of)
  6.  Conjunction Phrase (not only-but also)
शब्दों के समूह से ही वाक्य (Sentence) की रचना होती है । 

Parts of the Sentence - प्रत्येक वाक्य के दो भाग होते हैं.

1. Subject
2.Predicate

परिभाषा - जिसके विषय में हम कुछ कहते हैं, उसे Subject कहते हैं और Subject के विषय में जो कुछ कहा जाता है, अर्थात् वाक्य में Subject के अतिरिक्त शेष समस्त भाग को Predicate कहते हैं।
Subject और Predicate के निम्न भाग होते हैं ।

Subject
  1. Qualifier (Enlargement)
  2. Main word(Head word)
  1. Qualifier (Enlargement)
        1.Determiner 
        2.Adjective 
        3.Adjective Phrase
Subject में एक शब्द भी हो सकता है और एक से अधिक भी।

2.Main word या Head word: Subject के मुख्य शब्द को head word कहते हैं । यह Noun या Pronoun हो सकता है। जैसे- Ashok bathed

3. Determiner: a, an, the, this, that, these, those, my,your,आदि शब्द determiner कहलाते हैं । यह बहुधा head word तथा adjective से पूर्व प्रयोग होते हैं । जैसे- A man is going.

4.Adjective: जो शब्द किसी noun या pronoun की विशेषता बताते हैं उन्हें adjective कहते हैं जैसे fat, old true आदि । इनका प्रयोग head word (noun या pronoun) से पूर्व होता है । 
जैसे-A fat man is going

5. Adjective phrase : जब एक से अधिक शब्द किसी noun या pronoun की विशेषता बताते हैं तब उन्हें adjective phrase कहते हैं किन्तु इनका प्रयोग उस noun या pronoun के बाद होता है। जैसे - A man with a lantern is going.

6..Qualifier : Determiner तथा adjective को मिलाकर qualifier कहते हैं।



Predicate
  1. verb
  2. Object
  3. Complement
2.Object
  1. Indirect Object 
  2. direct Object
  3. Gerund 
  4. Infinitive
3.Complement
  1. subjective Complement 
  2. Objective Complement
Subject की भाँति predicate में भी एक शब्द हो सकता है और एक से अधिक भी,

(1) Verb : वे शब्द जो subject के द्वारा किये जाने वाले कार्य को बताते हैं या किसी वस्तु का होना या न होना प्रकट करते हैं Verb कहलाते हैं।

(2) Complement : जो शब्द verb के अर्थ को पूरा करते हैं complement कहलाते हैं । यह कोई noun, adjective या adverb हो सकता है।

(3) Object (indirect): of verb से किसको का प्रश्न करें  तब indirect object मिलता है ।

(4) Object (Direct):यदि verb से क्या का प्रश्न करें तब direct object मिलता है ।

(5) Gerund Infinitive : Gerund क्रिया की I forma अन्त में ing जोड़कर तथा infinitive क्रिया की I form से पूर्व to लगाकर बनते हैं तथा कभी-कभी यह भी object का कार्य करते हैं ।

Note : Subject तथा Predicate के उपर्युक्त भागों को समझने के लिए नीचे दिये गये example को देखें।

Pick out the Subject and the Predicate in the
following sentences.

Subject Parts                    Predicate Parts
1. The sun                         rises in the east.
2. My elder brother            lives in Agra
3. The boys in my class     are very hard working.
4. Dancing                         was her hobby.
5. There                             lived a rich man in my village.
6. To love our neighbors     is to love God.
7. It                                     was dark.







Post a Comment

0 Comments

Search This Blog