Advertisement

Responsive Advertisement

भौतिक विज्ञान पर आधारित 35 टॉप प्रश्न || 35 TOP QUESTIONS BASED ON PHYSICS




1. ताप का SI मात्रक है।
(a) केल्विन
(b) ऐम्पियर
(d) कैलोरी
(c) कैण्डेला

 Answer-(a) केल्विन

2. 
इनमें से कौन सा विकल्प सही है जिस में सभी राशियाँ सदिश हैं । 
(a) संवेग, त्वरण, बल
(b) विस्थापन, भार, विद्युत धारा
(c) विद्युत तीव्रता, बल आघूर्ण, चुम्बकीय क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी.

 Answer-(d) उपरोक्त सभी.

3.
इनमें से कौन सा विकल्प सही है जिस में सभी राशियाँ अदिश हैं?
(a) समय, चाल, द्रव्यमान
(b) ताप, दाब, ऊर्जा भौतिकी
(c) आयतन, घनत्व, कार्य
(d) उपरोक्त सभी

 Answer-(d) उपरोक्त सभी

4. एक प्रकाशवर्ष बराबर होता है
(a)946x103 मी
(b) 9.46x1012 किमी
(c)946x10° मी
(d) 'a' एवं 'b' दोनों

 Answer-(d) 'a' एवं 'b' दोनों

5. जड़त्व का गुण-
(a) प्रत्येक वस्तु में होता है
(b) किसी-किसी वस्तु में होता है
(c) किसी वस्तु में नहीं होता
(d) केवल गतिशील वस्तु में होता है

 Answer-(a) प्रत्येक वस्तु में होता है

6. कार्य का SI मात्रक है
(a) जूल
(b) केल्विन
(c) कैलोरी
(d) हॉर्स पावर

 Answer-(a) जूल

23 women की ध्वनि पतली होती है, क्योंकि
(a) women की ध्वनि का तारत्व अधिक होता है
(b) women की ध्वनि का तारत्व कम होता है
(c) women की ध्वनि की तीव्रता अधिक होती है
(d )women की ध्वनि की तीव्रता कम होती है

Answer-(a) women की ध्वनि का तारत्व अधिक होता है

8. 1 अश्व शक्ति बराबर होता है
(a)776 वाट के
(b)746 वाट के
(c) 11,000 वोल्ट के
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 Answer-(b)746 वाट के

9. बल का  व्यंजक (Expression of force) प्राप्त होता है?
(a) 
न्यूटन के प्रथम नियम
(b)न्यूटन के  द्वितीय नियम
(c) न्यूटन के तृतीय नियम
(d) किसी से भी नहीं

 Answer-(b)न्यूटन के  द्वितीय नियम

10. जब हम पृथ्वी की सतह से ऊपर कि ओर जाते है तो दाब-
(al घटता है
(b) बढ़ता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) उपरोक्त सभी

 Answer-(al घटता है

11.पृथ्वी के तल का पलायन वेग है

(a) 9.8 मीटर/सेकण्डर
(b) 6.4x10° मीटर
(c) 11. 2 किमी प्रति सेकण्ड
(d) 12 .4 किमी प्रति सेकण्ड

 Answer-(c) 11. 2 किमी प्रति सेकण्ड

12. जल की बूंदों के गोल होने की वजह क्या है
(a) प्लवन
(b) पृष्ठ तनाव
(c) केशिकत्व
(d) उत्क्षेप

 Answer-(b) पृष्ठ तनाव

13. गर्मियों में लोलक (Pendulum) की लम्बाई बढ़ जाने पर उसका आवर्तकाल
(a) बढ़ जाएगा
(b) घट जाएगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) उपरोक्त सभी

 Answer-(a) बढ़ जाएगा

14. ध्वनि तरंग है
(a) अनुदैर्ध्य
(b) अनुप्रस्थ
(C) विद्युत चुम्बकीय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 Answer-(a) अनुदैर्ध्य

15.Transverse Waves किस medium
 में उत्पन्न की जा सकती हैं
 (a) सिर्फ गैस में
 (b) सिर्फ ठोस में
(C) सिर्फ द्रव में
 (d) इन तीनों में है?

 Answer-  (b) सिर्फ ठोस में

16. Longitudinal Waves किस medium में उत्पन्न की जा सकती है
(a) ठोस में
(b) द्रव में
(c) गैस में
(d) इन तीनों में

 Answer-(d) इन तीनों में

17.आवृति का मात्रक है
(a) हर्ट्ज
(b) किलो हर्ट्स
(c) हर्ट्स/सेकण्ड
(d) किलो हर्ट्ज/सेकण्ड

 Answer-(a) हर्ट्ज

18. ध्वनि तरंग का वेग सबसे अधिक होता
(a) ठोस में
(b) गैस में
(c) द्रव में
(d) निर्वात में

 Answer-(a) ठोस में

19. पराश्रव्य तरंगें वें हैं जिनकी आवृत्ति परिसर
(a) 20 हर्ट से कम है
(b) 20 हर्ट्स से 20,000 हर्ट्ज के बीच है
(c) 20,000 हर्ट्ज से अधिक है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 Answer-(c) 20,000 हर्ट्ज से अधिक है

20. शुष्क वायु में ध्वनि की चाल है
(a) 1,80,000 किमी/सेकण्ड
(b) 6,400 किमी/सेकण्ड
(c) 332 मी/सेकण्ड
(d) 764 मी/सेकण्ड

 Answer-(c) 332 मी/सेकण्ड

21. Clear Echo सुनने के लिए Audience और Reflector के बीच की दूरी होनी चाहिए
(a) 25 मीटर
(b) 17 मीटर
(c) 12 मीटर
(d) 9 मीटर

 Answer-(b) 17 मीटर

22. किंन किरणें की विद्युत चुम्बकीय तरंग की वेधन क्षमता सबसे ज्यादा होती है ?
(a) एक्स-किरणें
(b) पराबैंगनी किरणें
(c) गामा किरणें
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 Answer-(c) गामा किरणें

23. किस Temperature पर सेण्टीग्रेड एवं फॉरेनहाइट Thermometer के मान एक समान होते हैं?
(a) 39°C
(b)-40°C
(c)-49°C 
(d) 98.6°F

 Answer-(b)-40°C

24. ऊष्मा का SI मात्रक है
(a) सेल्सियस
(b) फॉरेनहाइट
(c) जूल
(d) वाट

 Answer-(c) जूल

25. प्रकाश का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है?

(a) बैगनी रंग
(b) लाल  रंग
(c) पीला  रंग
(d) आसमानी  रंग

 Answer-(a) बैगनी रंग

26.  नीला क्यों दिखाई देता हैं 
आकाश का रंग उसकी क्या वजह है 
(a) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
(b) प्रकाश का प्रकीर्णन
(c) प्रकाश का व्यतिकरण
(d) प्रकाश का अपवर्तनांक

 Answer-(b) प्रकाश का प्रकीर्णन

27. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का उदाहरण है
(a) हीरे का चमकना
(b) रेगिस्तान में मरीचिका (Mirage) का
(c) काँच में आयी दरार का चमकना
(d) उपरोक्त सभी

 Answer-(d) उपरोक्त सभी

28.
गाड़ीयों की हैडलाइट मे कौन से दर्पण का उपयोग किया जाजा है 
(a) अवतल
(b) उत्तल
(c) समतलावतल 
(d) उभयोत्तल

 Answer-(a) अवतल

29. Vehicles में पीछे का View देखने के लिए चालक की सीट के पास किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
(a) अवतल 
(b) उत्तल
(c) समतलावतल 
(d) साधारण

 Answer-(b) उत्तल

30.आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं?
(a) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(b) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(c) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(d) प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण

Answer-(a) प्रकाश के अपवर्तन के कारण

31. सूरज से मिले रंगों में किस रंग का विक्षेपण (Deflection) सर्वाधिक होता है?
(a) लाल
(b) नारंगी
(c) पीला
(d) बैंगनी

Answer-(d) बैंगनी

32. प्राथमिक रंग किसे कहा जाता है?
(a) लाल
(b) नीला
(c) हरा
(d) इन तीनों को

Answer-(d) इन तीनों को

33.  
निम्न में से किस भाग पर बनता है? मनुष्य की आँखों में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब 
(a) कॉर्निया
(b) प्यूपिल
(c) रेटिना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer-(c) रेटिना

34. 
कौन सा लेन्स प्रयोग मे लाते है दूर दृष्टिदोष दूर करने के लिए
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल 
(d) बाइफोकल

Answer-(a) उत्तल

35. Normal eye से साफ देखने के लिए कितनी दूरी होनी चाहिए
(a) 10 सेमी
(b) 15 सेमी
(c) 20 सेमी
(d) 25 सेमी

Answer-(d) 25 सेमी


इन्हें भी देखें-

Post a Comment

0 Comments

Search This Blog