Advertisement

Responsive Advertisement

भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान पर आधारित टॉप 40 प्रश्न। उत्तर के साथ ||Top 40 Questions based on Physics, Chemistry, Biology. With answers


1. 
इनमें से किस लेन्स का प्रयोग किया जाता है निकट दृष्टि दोष को समाप्त करने के लिए
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) बेलनाकार

Answer-(b) अवतल

2, प्रतिरोध का मात्रक होता है
(a) ऐम्पियर
(b) ओम
(c) अर्ग
(d) जूल

Answer-(b) ओम

3. निम्न में से कौन अर्द्ध-चालक है?
(a) सिलिकॉन
(b) जर्मेनियम
(c) आयरन 
(d) 'a' एवं ' दोनों

Answer-(d) 'a' एवं 'b' दोनों

4. विद्युत बल्ब के भीतर
(a) निर्वात् रहता है
(b) वायु भरी रहती है
(c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है
(d) हाइड्रोजन भरी रहती है

Answer-(c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है

5. फ्यूज का तार किससे बना  होता है?
(a) ताँबे से
(b) टिन से
(c) ताँबा एवं टिन की मिश्र धातु से
(d) लोहे एवं पीतल की मिश्र धातु से

Answer-(c) ताँबा एवं टिन की मिश्र धातु से

6. घरों में फ्यूज किस क्रम में जोड़े जाते हैं?
(a) श्रेणीक्रम में
(b) समान्तर क्रम में
(c) किसी भी क्रम में
(d) किसी क्रम में नहीं

Answer-(a) श्रेणीक्रम में

7. पंखा, बल्ब आदि उपकरण जो घरों मे लगे होते है वह किस क्रम में लगे होते है
(a) समान्तर क्रम में
(b) श्रेणीक्रम में
(c) किसी भी क्रम में
(d) किसी क्रम में नहीं

Answer-(a) समान्तर क्रम में

8. इनमें से किस का प्रयोग किया जाता है स्थायी चुम्बक बनाने में 
(a) नर्म लोहा
(c) सिलिकॉन
(b) जर्मेनियम
(d) इस्पात

Answer-(d) इस्पात

9. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण सिद्धान्त के प्रतिपादक थे
(a) ओम
(b) न्यूटन
(c) फैराडे
(d) वोल्टा

Answer-(c) फैराडे

10.अगर कोई चुम्बक स्वतन्त्र रुप से लटका है तो वह चुम्बक किस दिशा में स्थित रहे गा
(a) उत्तर-दक्षिण
(b) पूरब-पश्चिम
(c) उत्तर-पूरब 
(d) दक्षिण-पश्चिम

Answer-(a) उत्तर-दक्षिण

11. 'परमाणु बम' किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(a) रासायनिक अभिक्रिया पर
(b) नाभिकीय संलयन पर
(c) परमाणुओं की आपसी टक्कर पर
(d) नाभिकीय विखण्डन पर

Answer-(a) रासायनिक अभिक्रिया पर

12. नाभिकीय रिएक्टर में मन्दक (Moderator) के रूप में प्रयोग किया जाता है
(a) भारी जल
(b) सी एफ सी
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन

Answer-(a) भारी जल

13. नाभिकीय रिएक्टर में नियन्त्रक (Controller) के रूप में प्रयोग किया जाता है
(a) बोरिक एसिड
(b) कैडमियम छड़
(c) भारी जल
(d) सी एफ सी

Answer-(b) कैडमियम छड़

14.तारों और सूर्य से प्राप्त ऊर्जा एवं प्रकाश का स्रोत है
(a) नाभिकीय विखण्डन
(b) नाभिकीय संलयन
(c) वर्ण विक्षेपण
(d) विकिरण

Answer-(b) नाभिकीय संलयन

15. सूर्य बना हुआ है मुख्यतः
(a) हाइड्रोजन से
(b) हीलियम से
(c) कार्बन से
(d) 'a' एवं 'b' दोनों से

Answer-(d) 'a' एवं 'b' दोनों से

16. नाभिकीय रिएक्टर सबसे पहले किसने बनाया?
(a) रदरफोर्ड
(b) हेनरी बेकुरल
(c) फर्मी
(d) ऑटोहान

Answer-(c) फर्मी

17. वायुमण्डल की आर्द्रता मापने वाला यन्त्र
(a) हाइड्रोमीटर
(b) हाइग्रोमीटर
(c) ग्रेवीमीटर
(d) मैनोमीटर

Answer-(b) हाइग्रोमीटर

18. विद्युत धारा को मापने के लिए प्रयुक्त यन्त्र है
(a) अमीटर
(c) ऐम्पियर
(b) वोल्टमीटर
(d) ट्रान्सफॉर्मर

Answer-(a) अमीटर

19. विद्युत परिपथ में फ्यूज कार्य करता है
(a) विद्युत धारा को कम या ज्यादा
(b) विद्युत परिपथ की रक्षा
(c) विभवान्तर का नियन्त्रण
(d) उपरोक्त सभी

Answer-(b) विद्युत परिपथ की रक्षा

20.प्रकाश वर्ष इकाई है
(a)समय की
(b)दूरी की
(c)तीव्रता की
(d)गति की

Answer-(b)दूरी की


21. पेन्सिल बनाने में प्रयुक्त कार्बन है
(a) ग्रेफाइट
(b) हीरा
(c) लेड
(d) टिन

Answer-(a) ग्रेफाइट

22. हीरा एवं ग्रेफाइट
(a) समावयवी हैं
(b) कार्बन के अपररूप हैं
(c) समस्थानिक हैं
(d) धातु हैं

Answer-(b) कार्बन के अपररूप हैं

23. पॉलीथीन निम्न में से किसका बहुलक है?
(a) नियोप्रीन
(b) एथिलीन
(c) एनीलीन
(d) सेल्युलोज

Answer-(b) एथिलीन

24. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक होता है?
(a) आइसोप्रीन
(b) थाईकाल
(c) नायलॉन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer-(a) आइसोप्रीन

25. सबसे उत्तम कोटि का कोयला कौन है?
(a) लिग्नाइट
(b) बिटुमिनस
(c) एन्थ्रासाइट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer-(c) एन्थ्रासाइट

26. गोबर गैस में कौन-सी गैस होती है?
(a) इथेन
(b) प्रोपेन
(c) मीथेन
(d) ब्यूटेन

Answer-(c) मीथेन

27. द्रवित पेट्रोलियम गैस (एल०पी०जी०) निम्न में से किसका मिश्रण होता है?
(a) एथेन, ब्यूटेन एवं प्रोपेन
(b) प्रोपेन एवं आइसोटोन
(c) ब्यूटेन एवं मीथेन
(d) ब्यूटेन एवं इथेन

Answer-(a) एथेन, ब्यूटेन एवं प्रोपेन

28. संश्लेषित रेशा है
(b) रेशम
(b) रेयान
(c) ऊन
(d) सेलुलोज

Answer-(b) रेयान

29. ईधन के अपस्फोटरोधी गुण को दिखाता है-
(a) परमाणु संख्या
(b) प्राकृतिक संख्या
(c) ऑक्टेन संख्या
 (d) ये सभी

Answer-(c) ऑक्टेन संख्या

30. वह ईधन क्या कहलाता है जो राॅकेट को चलाने में-उपयोग किया जाता है
(a) बायोमास
(b) प्रणोदक
(c) कोल गैस
(d) कोक

Answer-(b) प्रणोदक

31. सी०एन०जी० में सर्वाधिक मात्रा मेंउपस्थित कार्बन का यौगिक है
(a) मीथेन
(c) ब्यूटेन
(c) इथेन
(d) कोल गैस

Answer-(a) मीथेन

32. एस्प्रीन का रासायनिक नाम है
(a) साइट्रिक अम्ल
(b) साइनोकोवाल्मीन
(c) एस्कॉर्बिक अम्ल
(d) एसीटल सैलीसिलिक अम्ल

Answer-(d) एसीटल सैलीसिलिक अम्ल

33.  शरीर के किस अंग में होता है? हमारे भोजन का अवशोषण-
(b) यकृत
(a) बड़ी आँत
(c) छोटी आँत
(d) ग्रास नली

Answer-(c) छोटी आँत

34. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
(a) पिट्यूटरी 
(b) वृक्क
(c) थाइरॉयड 
(d) यकृत

Answer-(d) यकृत

35. निम्न में इन्सुलिन की कमी से उत्पन्न होने वाला रोग कौन-सा है।
(a) दमा
(b) टी0 बी0
(c) डायबिटीज
(d) ये तीनों

Answer-(c) डायबिटीज

36. निम्न में से कौन-सा पोषक पदार्थ शरीर को त्वरित ऊर्जा प्रदान करता है?
(a) प्रोटीन
(b) विटामिन
(c) वसा 
(d) कार्बोहाइड्रेट

Answer-(d) कार्बोहाइड्रेट

37. Exchange of gases शरीर के किस अंग में होता है?-
(a) नासिका गुहा 
(b) फेफड़ा
(c) हृदय
(d) धमनी

Answer-(a) नासिका गुहा 

38. वृक्क की कार्यात्मक इकाई है
(a) न्यूरॉन
(b) नेफ्रॉन
(c) बोमन-सम्पुट 
(d) ग्लोमेरुलस

Answer-(b) नेफ्रॉन

39.सबसे ज्यादा मात्रा में क्या पाया जाता है नाइट्रोजनी उत्सर्जी पदार्थे में-
(a) अमोनिया 
(b) पोटैशियम
(c) यूरिया
(d) इनमें से कोई नही

Answer-(c) यूरिया

40. पिट्यूटरी ग्रन्थि कहाँ  स्थित होती है मानव शरीर में -
(a) गले में
(b) मस्तिष्क में
(c) वक्ष में
(d) उदर में

Answer-(b) मस्तिष्क में


इन्हें भी देखें-















Post a Comment

0 Comments

Search This Blog