इस पोस्ट में हम The Parts of Speech , Noun, Kinds of Noun, Number, Gender, Function of the noun क्या है। इन सब के बारे में जानेंगे-
The Parts of Speech
परिभाषा - प्रयोग के अनुसार शब्दों को आठ भागों में बाँटा जा सकता है । इनको Parts of Speech कहते हैं | Parts of Speech के आठ भाग हैं।
1. Noun
2. Pronoun
3. Adjective
4. Verb
5. Adverb
6. Preposition
7. Conjunction
8. Interjection.
1.NOUN (संज्ञा)
परिभाषा -A noun is the name of a place, thing, person,etc
किसी व्यक्ति, वस्तु और स्थान के नाम को संज्ञा कहते हैं । जैसे-Gandhi ji was a great soul.
क्रिया में 'कौन', 'किसने', 'किसको', 'क्या' लगाने से उत्तर में जो व्यक्ति, वस्तु, स्थान, अवस्था या गुण आता है वह Noun होता है।
(i) Kinds of Noun. (संज्ञा के प्रकार)
Noun के प्रमुख भेद निम्न है -
1.Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)-Common Noun is a name common to every person or thing of the same class.
जिसमें एक ही वर्ग की बहुत-सी वस्तुओं का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं,
जैसे-
I am a doctor.
(2)Proper Noun(व्यक्तिवाचक संज्ञा) - Is a proper noun that refers to a particular organism, a particular person, a particular place
व्यक्तिवाचक संज्ञा है जो कि विशेष जीव,विशेष व्यक्ति,विशेष स्थान कि तरफ संकेत करता हो
Proper Noun के प्रारम्भ का अक्षर capital से लिखा जाता है ।
जैसे-Rama is a good boy.
3.Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)-Collective Noun is the name of a number of persons or things which are spokes as a whole.
समूहवाचक संज्ञा बहुत से व्यक्तियों अथवा चीजों के समूह का नाम है है जिन्हें सामूहिक रूप से पुकारा जाता है जैसे -He has joined army.
4.Material Noun (धातुवाचक संज्ञा)-It is the name of a metal.
किली पदार्थ के नाम को धातुवाचक संज्ञा कहते हैं । ये Noun उन
पदार्थो का बोध कराते हैं जिनसे दूसरी वस्तुयें बन सकें जैसे-
Water is necessary to life.
5.Abstract noun (भाववाचक संज्ञा)-It is the name of a quality action of state.
किसी गुण, कार्य अवस्था, भाव या स्थिति के नाम को भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे-Honesty is the policy.
KINDS OF NOUN
1. Proper Noun
2. Common Noun (countable)
3.Common Noun (uncountable).
(1)Proper Noun(व्यक्तिवाचक संज्ञा) - Is a proper noun that refers to a particular organism, a particular person, a particular place
व्यक्तिवाचक संज्ञा है जो कि विशेष जीव,विशेष व्यक्ति,विशेष स्थान कि तरफ संकेत करता हो
Proper Noun के प्रारम्भ का अक्षर capital से लिखा जाता है ।
जैसे-Rama is a good boy.
(2) Common Noun (Countable)- ये वे nouns हैं जिनकी गिनती की जा सकती है अर्थात् उनके पहले एक दो तीन संख्यायें रखी जा सकें।
जैसे-There are sixty boys in the class.
Countable Common Noun plural होते हैं।
(3) Common Noun (Uncountable)- ये वे Nouns हैं जिनकी गिनती नहीं की जा सकती है। जैसे- Love is blind.
इसके अन्तर्गत Common तथा Collective Noun आ जाते हैं। Uncountable Noun के plural forms नहीं होते । इनके पहले a/an का प्रयोग नहीं होता है । विशिष्ट सन्दर्भ में 'the' का प्रयोग किया
जाता है । जैसे-The milk in the cup is sweet.
Uncountable concrete common noun को Material noun कहते हैं तथा Uncountable Abstract common noun को Abstract noun कहते हैं। जैसे - कभी-कभी Adjective का प्रयोग भी Noun की भाँति हो जाता है
जैसे-The rich should help the poor.
यहाँ the rich का अर्थ है rich people तथा the poor का अर्थ है poor people.
(ii) NUMBER (वचन)
Number से Noun की संख्या का बोध होता है। ये दो प्रकार के होते हैं
(1) Singular Number
(2)Plural Number.
1. SINGULAR NUMBER (एकवचन)
जिस Noun से किसी वस्तु, स्थान या व्यक्ति की केवल एक संख्या का बोध होता है उसका Singular Number (एकवचन) होता है ।
जैसे-boy, bird, teacher, book, table, man, child, foot, calf, city,आदि ।
2. PLURAL NUMBER (बहुवचन)
जिस Noun से किसी वस्तु, स्थान या व्यक्ति की दो या दो से अधिक संख्याओं का बोध होता है, उसका Plural Number (बहुवचन) होता है। जैसे-boys, birds, teachers, books, tables, men, children, feet, calves, cities आदि
SINGULAR से PLURAL बनाने के नियमः-
किसी Noun के Singular Number से Plural बनाने के दो नियम हैं।
(1).Regular Plurals : इसके अन्तर्गत Nouns के अन्त में s या es जोड़कर Plural बन जाता है । जैसे Boy का Boys, Hero का Heroes, Army. का Armies और Thief का.Thieves
(2) Irregular Plurals : इसके अन्तर्गत Nouns के Plural के उपर्युक्त प्रकार से नहीं बनाये जाते । उनके Plural रुप में भिन्न-भिन्न परिवर्तन देखने को मिलते हैं । जैसे, man का men, foot का feet, ox का oxen, mouse का mice और child का children | इनके अतिरिक्त कुछ Singular forms का प्रयोग सदैव Plural अर्थ के लिए किया जाता है (जैसे, people), कुछ plural forms का केवल singular अर्थ में प्रयोग किया जाता है (जैसे politics, news) तथा जैसे कुछ Nouns के singular तथा plural forms एक ही रहते हैं जैसे-deer, sheep.
उपर्युक्त प्रकारों के लिए प्रयुक्त विभिन्न नियमों का हम निम प्रकार उल्लेख कर सकते हैं-
है
1.जो Nouns a, e, ee, ay, ey, oy, oo से समाप्त होते हैं उनके अन्त में s जोड़कर Plural बनाते हैं । जैसे
Banana (केला)-bananas
Horse(घोड़ा)-horses,
Tree(पेड़)-trees
play(नाटक)-plays
monkey(बन्दर)-monkeys.
Boy(लड़का)-boys
Cuckoo(कोयल)-cuckoos
2.जिन Nouns के अन्त में प्रायः consonants (व्यंजन) होता है उसमें s जोड़कर plural बनाते हैं । जैसे-
Room(कमरा) का rooms
cat(बिल्ली) का Cats
Star (तारा) का Stars
3. जो Nouns s,ss, ch, sh,x से समाप्त होते हैं उनके अन्त में es जोड़कर plural बनाते हैं।
जैसे -
Bus(मोटरगाड़ी) - buses
Class(कक्षा)-classes
Branch(शाखा)-branches
Beach (तिपाई)-benches
Brush(तूलिका)- brushes
Box(सन्दूक)-boxes
4.जिन Nouns के अन्त में ch होता है और उनकी ध्वनि 'AB' निकलती हो उनमें केवल s जोड़कर plural बनाते हैं । जैसे- stomachs(पेट)-stomachs
5.जिन Nouns के अन्त में o होता है और उनसे पहले consonant हो तो उसमें es जोड़कर plural बनाते हैं । जैसे -Buffalo-buffaloes
इस नियम के कुछ अपवाद भी हैं, जैसे : Piano का pianos.
6.जो Nouns y से समाप्त होते हों किन्तु y से पहले कोई consonant (व्यंजन) हो तो y को i में बदलकर es जोड़ देने पर (अर्थात् y+es=ies) plural बनाते हैं।
जैसे
Baby-babies
City-cities
Duty-duties
Factory- factories
Lady-ladies
Story-stories
7.जो Noun f या fe पर समाप्त होते है। जैसे-Thief-thieves इस नियम के कुछ अपवाद भी हैं। जैसे-
Chief-chiesf
Proof-proofs
Roof-roofs
Safe-safes
8. कुछ Nouns के अन्त में en या ren जोड़कर plural बनाते
जैसे-
Ox-Oxen
Child-children
9.कुछ Nouns के बीच के vowel को बदलकर plural बनाते
जैसे-
Man-men
Foot-feet
10. कुछ Nouns देखने में singular होते हैं किन्तु उनका प्रयोग सदैव plural अर्थ के लिए किया जाता है । जैसे - People, Cattle,Gentry, Poultry etc.
All the People have returned home.
Nouns प्राय: Collective Nouns होते हैं ।
12. कुछ Nouns देखने में plural होते हैं किन्तु उनका प्रयोग केवल singular अर्थ में किया जाता है । जैसे-
News
समाचार
13. कुछ Nouns का Plural Number में ही प्रयोग किये जाते।
जैसे
Scissors कैंची
14.Compound Nouns का Plural मुख्य शब्द (Principal word) में जोड़कर या उसमें उपर्युक्त किसी नियम के आधार पर परिवर्तन करके बनाते हैं। जैसे - Washer-man washer-men
15.Uncomplete Nouns सामान्यत: Singular form में प्रयोग किये जाते हैं किन्तु जब वे plural form में प्रयोग किये जाते हैं तो उनका अर्थ बदल जाता है। जैसे -
Adviceसलाह-advices सूचना
Forceशक्ति-forces सेना
16.कुछ Nouns का Singularमें एक अर्थ होता है और Plural में दो अर्थ होते है।
जैसे- Custom प्रथा customs प्रथाएँ, सीमा-शुल्क
17. कुछ Nouns की दो plural forms होती है और उनका अर्थ
भिन्न-भिन्न होता है।
जैसे
Cloth कपड़ा
cloths कपड़ों के टुकड़े
clothes सिले हुए कपड़े
(iii) GENDER (लिंग)
कुछ Nouns ऐसे होते है जो स्त्री और पुरुष दोनों में प्रयोग होते है। कुछ Nouns से किसी भी लिंग का बोध नहीं होता अर्थात् वे निर्जिव होते हैं
Gender (लिंग) चार प्रकार के होते हैं.
- Masculine gender (पुल्लिंग)
- Feminine gender (स्त्रीलिंग)
- Common gender (उभयलिंग)
- Neuter gender (नपुंसकलिंग)
1. MASCULINE GENDER (पुल्लिंग) - जिस Noun से पुरुष प्राणी (male) का बोध होता है उसका Masculine Gerider (पुल्लिंग) होता है । जैसे Boy, Dog, Lion.
2. FEMININE GENDER(स्त्रीलिंग)-लिस Noun से स्त्री प्राणी female) का बोध होता है उसका Feminine Gender (स्त्री लिंग) होगा ।
जैसे- Girl, Cows, Madam, Goat.
3.COMMON GENDER (उभयलिंग) - जिस Noun से स्त्री और पुरुष दोनों प्राणियों का बोध होता है उसका Common Gender
(उभयलिंग) होता है । जैसे- Students, friends, Children.
4. NEUTER GENDER (नपुंसकलिंग) - जिस noun से निर्जीव (बेजानदार) वस्तुओं का बोध होता है उसका Neuter Gender (नपुंसकलिंग) होगा ।
जैसे - School, Table, Pan, etc.
विशेष
1. Material, Abstract और Collective Nouns को Neuter Gender में मानते हैं;
जैसे -Gold, Wisdom, Army.
2.छोटे बच्चे (infant, baby) तथा छोटे जानवर (rat, crow, fly) भी Neuter Gender में होते हैं ।
3.निर्जीव वस्तुओं को प्राय: मानवीकरण (personification) करके उनकी प्रकृति (कठोर, शक्ति- सूचक; सुन्दर, कोमल) के अनुसार क्रमश: male/female (स्त्री/पुरुष) मान लिया जाता है और इसी रूप में उनका वर्णन करते हैं
MASCULINE से FEMININE बनाने के नियमः-
1. कुछ Nouns को Feniinine बनाने के लिए शब्दों को पूर्ण रूप से बदल देते हैं।
जैसे - boy-girl ,king-queen
2. कुछ Nouns को Feminine बनाने के लिए शब्दों में SS या essजोड़ देते हैं।
जैसे - lion-lioness poet-poetess
3. कुछ Nouns के अन्तिम भाग के vowel को निकालकर ess जोड़कर Feminine बना देते हैं । जैसे - actor-actress master-mistress tiger-tigress emperor -empress
4.Compound Noun के शुरू या अन्त वाले he/she sex द्योतक pronouns या nouns को बदलकर भी Feminine बना देते हैं ।
जैसे- grand-father -grand-mother man-scrvant -maid-servant
5. कुछ Nouns को Feminine बनाने के लिए शब्दों के अन्त में ine, जोड़ देते हैं।
जैसे-Hero-heroine sultan-sultana
(iv) FUNCTIONS OF THE NOUN
(संज्ञा के कार्य)
संज्ञा के कार्य निम्न प्रकार हैं-
(a) Subject of a verb- (वाक्य में कर्ता का कार्य करता है)
जैसे- Mohan goes to school.
क्रिया में 'कौन' या 'किसने' लगाने से उत्तर में Subject of a verb मिलता है।
(b) Object of a verb- (वाक्य में कर्म का कार्य करता है)
जैसे- He bought a book.
क्रिया में 'क्या' अथवा 'किसको' लगाने से उत्तर में Object of a verb मिलता है।
(c) Object of a Preposition - (सम्बन्धसूचक अव्यय के बाद noun अवश्य आता है)
जैसे- The book is on the table. (on सम्बन्ध बताता है)
(d) Complement of a linking verb-(Linking verb का पूरक)
जैसे - Mohan is a doctor. (Is यहाँ Linking Verb है) वे Verb जिनसे पूर्ण भाव प्रकट नहीं होता Linking verb कहलाते हैं। जैसे- is, are, am, was, became, seem.
(e) Possessing a noun - (अन्य किसी Noun पर अधिकार)
जैसे - I went to my uncle's house.
Singular Noun के अन्त में Apostrophes('s) लगाया जाता है जैसे Ram's, Vineet's आदि । Plural Noun के अन्त में यदि s हो तब उसमें केवल (') लगाया जाता है,
जैसे -Girls' school, Boys' hostel.
(f) Nominative of address - (सम्बोधन) जैसे -Do your work, Vandana.
Vandana, do your work, इस स्थिति में noun के पश्चात् comma अवश्य आता है। जिन संज्ञाओं को पुकारा जाता है उन्हें Nominative of Address कहते हैं।
(g) In appositions - (दो Nouns द्वारा एक ही Noun का बोध)
जैसे- Mohan, the captain of the team, is very smart.
जो मोहन कारक है वही captain का कारक है ।
हमनें इस पोस्ट के माध्यम से सीखा की The Parts of Speech , Noun, Kinds of Noun, Number, Gender, Function of the noun क्या होते है
0 Comments