परिभाषा - किसी कार्य या घटना के समय को व्यक्त करने के लिए verbs की forms में परिवर्तन होते हैं । इन परिवर्तनों को tense changes कहा जाता है ।
* अंग्रेजी भाषा में केवल 4 Principal forms (मुख्य रूप) से होते हैं ।
* 3 Tenses में कुल मिलाकर ये 12 बन जाते हैं ।
(1) Present Indefinite Tense (Simple Present tense)
जिस काम को हम स्वाभाविक ढग से करते हैं अथवा किसी सत्य बात को बताते हैं उसमें Present Indefinite Tenses का प्रयोग होता है ।इसका प्रयोग Present Simple काल को व्यक्त करने के लिये होता है।
पहचान-
1. सामान्यतः वाक्य के अन्त में ता, ते, ती के बाद है, हैं, हो, हूँ आता है।
2. इन वाक्यों से आदत तथा अटल सत्य (Universal Truth) का भाव प्रकट होता है।
3. कार्य की पूर्णता या अपूर्णता का कोई निश्चित भाव प्रकट नहीं होता है।
नियम
- इस प्रकार के वाक्यों में क्रिया का प्रथम रूप ( Ist form) का प्रयोग किया जाता है।
- He. She. 1 तथा Singular Number के कर्ता के साथ क्रिया के प्रथम रूप में ' S' या' es' लगाया जाता है ।
- |You. We. They तथा Plural Number के कर्ता के साथ क्रिया का प्रथम रूप बिना 'S' या es लगाये
- प्रयोग किया जाता है।
- Negative Sentences में He. She It तथा एकवचन के कर्ता के साथ does not तथा you, we. they.
- । तथा बहुवचन के कर्ता के साथ do not का प्रयोग किया जाता है। यहाँ ध्यान रखें कि 'does not का प्रयोग
- होने पर क्रिया में, या es नहीं लगाया जाता है।
- प्रश्नवाचक वाक्यों (Interrogative Sentences) में Do या Does को कर्त्ता के पहले प्रयोग किया जाता है।
- यदि प्रश्नवाचक वाक्य के बीच में क्या, क्यों, कहाँ आदि शब्द आये तो इस प्रकार के वाक्यों में इनकी अंग्रेजी वाक्य के प्रारम्भ में लिखी जाती है। वाक्य की बनावट इस प्रकार होगी-
- Question Word + do/does + Subject + Verb + Object.
- प्रश्नवाचक वाक्य के अन्त में प्रश्नवाचक का चिह्न (?) लगाया जाता है।
(a) Affirmative Sentence- मे Verb की Present Form का प्रयोग होता है । पर III Person, Singular के कर्ता के साथ इसके अन्त में 'S' या 'es' का प्रयोग होता है । जैसे -
He reads a book.
Formula
Subject +Verb Ist form +s/es + object.
(b)Negative sentences- में Verb की Present form के पहले do not या does not का प्रयोग होता है । जैसे-
I do not tease any one.
Formula
Subject +do not/does not+ Verb Ist form+ object.
(c)Interrogative sentences- में Subject से पहले Do या Does लगाते हैं । जैसे-
Do they help you?
Formula
Do/does +Subject+ Verb Ist form+ object ?
(2) Present continuous tense
यदि कार्य वक्ता के बोलते समय चल रहा हो तो Present continuous tense का प्रयोग होता है ।
पहचान-
- वाक्यों में काम का जारी रहना पाया जाता है।
- वाक्यों के अन्त में रहा है. रही है, रहे हो आदि शब्द होते हैं।
नियम-
- इस Tense में 'ing Form of Verbs का प्रयोग किया जाता है।
- I के साथ am तथा he, she, in तथा एकवचन के कर्ता के साथ 1s का प्रयोग होता है।
- We, they तथा बहुवचन के कर्ता के साथ are का प्रयोग होता है,
- Negative Sentences में is, am, are के बाद not का प्रयोग किया जाता है।
- Interrogative Sentences में यदि वाक्य 'क्या' से प्रारम्भ हो रहा है तो, is/am/are को कर्त्ता के पहले
- कर दिया जाता है।
- यदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो पहले उनकी अंग्रेजी, उसके बाद is/am/are का प्रयोग किया जाता है। Question Word + islam/are + Subject + Verb का ing Form + Object.
- वाक्य के अन्त में प्रश्नवाचक का चिह्न (?) लगाया जाता है।
- नोट-
- 'कौन से प्रश्न करने वाले वाक्यों में who के बाद ही is/am/are तथा Verb का ing Form लिखा जाता है, जैसे- वहाँ कौन जा रहा है ?Who is going there?
- How much, how many, whose वाले वाक्यों में इनसे सम्बन्धित Noun को लिखने के बाद ही is/am/are लगाया जाता है, जैसे-
वह किसकी किताब पढ़ रहा है?
Whose book is he reading?
बच्चा कितना दूध पी रहा है?
How much milk is the child drinking?
(a) Affirmative sentences- में, is, am या are के पश्चात् Verb की Ist Form में ing लगाते हैं ।
जैसे - The milkman is milking the cow.
Formula
Subject + is/am/are + verb Ist form + ing + object.
(b) Negative sentences- मे be Verb तथा Verb a की ing form के मध्य not लगाते हैं-
जैसे-She is not making a noise.
Formula
Subject + is/am/are +not+ verb Ist form + ing + object
(e) Interrogative sentences- मे be Verb Subject पहले प्रयुक्त करते हैं
जैसे-Are you going to school?
Formula
is/am/are+Subject + verb Ist form + ing + object ?
(3)Present Perfect Tense
Present Perfect Tense का प्रयोग उस समय होता है जब कार्य अभी-अभी समाप्त हुआ है।
पहचान-
- इस Tense से ज्ञात होता है कि कार्य को समाप्त हुए अभी अधिक समय नहीं हुआ है।
- वाक्य के अन्त में चुका है. चुके हैं, चुकी है, या है, आ हैं, ये हैं आदि शब्द आते हैं।
नियम-
- He, she, it तथा एकवचन के कर्ता के साथ has तथा क्रिया का IIIrd Form का प्रयोग किया जाता है।।
- You, We, They तथा बहुवचन के कर्ता के साथ have तथा क्रिया का IIIrd Form का प्रयोग किया जाता
- Negative वाक्यों में has/have के बाद Not लगाया जाता है।
- Interrogative वाक्यों में-
- यदि क्या शब्द वाक्य के प्रारम्भ में ही है तो has/have को कर्त्ता के पहले प्रयोग किया जाता है।
- अगर प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में है तो उसकी अंग्रेजी लिखकर has/have का प्रयोग करते कर्ता तथा उसके बाद क्रिया के IIIrd Form का प्रयोग किया जाता है।
- वाक्य के अन्त में प्रश्नवाचक का चिह्न (?) लगा दिया जाता है।
(a) Affirmative Sentences- में has या have तथा Verb की Past Participle Form का प्रयोग होता है । जैसे- He has just gone out.
Formula
Subject + have/has + verb IIIrd form + object.
(b) Negative Sentences- मे has या have तथा Past Participle के बीच not रखा जाता है ।
जैसे -I have not done my work.
Formula
Subject + have/has+ not + verb IIIrd form + object.
(c) Interrogative Sentences- में has या have को Sentence के प्रारम्भ में रखा जाता है ।
जैसे-Has he turned up?
Formula
have/has + Subject + verb IIIrd form + object ?
(4) Present Perfect Continuous Tense
इस Tense का उस समय प्रयोग होता है जब Present Continuous Tense में समय दिया हो।
पहचान-
1. वाक्य के अन्त में रहा है रहे रही है आदि शब्द आते हैं।
2 काम जारी रखने का समय दिया जाता है।
नियम-
- Affirmative वाक्यों में he. she. it तथा एकवचन के कर्ता के साथ has been तथा Verb के Ist Form में ing लगाया जाता है।
- You, we, they तथा बहुवचन के कर्ता के साथ have been तथा क्रिया के Ist Form में ing लगता है।
- निश्चित समय (Point of time) के लिये since तथा अनिश्चित समय (Period of time) के लिये for का प्रयोग किया जाता है।
- Negative वाक्यों में have या has के बाद not लगा दिया जाता है।
- Interrogative वाक्यों में-
- यदि क्या' शब्द वाक्य के प्रारम्भ में है तो has या have को कर्त्ता के पहले लिखा जाता है।
- यदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो उनकी अंग्रेजी पहले लिखकर तब has या have का प्रयोग कर्ता के पूर्व किया जाता है।
- प्रश्नवाचक के अन्त में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाया जाता है।
- How many, how much, which तथा whose के साथ सम्बन्धित Noun का प्रयोग करने के बाद has या have का प्रयोग किया जाता है।
(a) Affirmative Sentences- में has या have के पश्चात् been तथा Verb की | formमें ing लग जाता है । जैसे - I have been working hard since morning.
Formula
Subject + have/has + been + verb Ist form + ing +since/for + object.
(b)Negative Sentences- में has या have के पश्चात् not का प्रयोग होता है ।
जैसे-They have not been playing a match for two hours.
Formula
Subject + have/has + not + been + verb Ist form + ing +since/for + object.
(c) Interrogative Sentences- में has या have को Subject से पूर्व रखते हैं।
जैसे - Has he been working since morning ?
Formula
have/has + Subject + been + verb Ist form + ing +since/for + object ?
2 Comments
Nitish Kumar
ReplyDeleteNitish Kumar
ReplyDelete