Advertisement

Responsive Advertisement

महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपकरण और उनके प्रयोग || Important Scientific Equipments and Their Uses


इस पोस्ट में हम जानेंगे  कुछ महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपकरण और उनके प्रयोग। कौन सी मशीन किस के लिए प्रयोग होती है। दुनिया में बहुत से काम होते है और उनको करने के लिए कोई न कोई मशीन होती है जो हमारे कामों को सरल बना देती है तो आइए जाने इन उपकरणों के बारे में-


उपकरण और उनके प्रयोग

1.एक्यूमुलेटर (Accumulator)- यह मशीन विद्युत ऊर्जा संग्रह करने में प्रयोग किया जाता है। यह संधारित (Capacitor) के सिद्धान्त पर कार्य करता है।


2.अल्टीमीटर (Altimeter)-यह एक ऐसी मशीन है जो उड़ते हुए विमान की ऊँचाई नापने का यंत्र है। ऊँचाई बढ़ने पर वायुदाब में होने वाली कमी के आधार पर यह कार्य करता है।

3.एयरोमीटर (Aerometer) यह वायु एवं गैस का भार (Weight) व घनत्व (Density) नापने वाला यंत्र है।

4.एक्टिनोमीटर (Actinometer) यह सूर्य किरणों (Sun Rays) की तीव्रता (Intensity) मापने का यंत्र है।

5.एंटीनोमीटर (Antinometer) यह सौर्य विकिरणमापी यंत्र है।

6.एटमोमीटर (Atmometer) यह वाष्पीकरण मापी यंत्र है।

7.एक्सिलिरोमीटर (Accelerometer) यह गतिमान वाहनों (vehicles) की गति में वृद्धि की दर (त्वरण acceleration) मापने का यंत्र है।

8.एनिमोमीटर (Anemometer)-यह बहते वायु की गति व शक्ति मापने का यंत्र है।

9. अमीटर (Ammeter)-यह विद्युत धारा की तीव्रता नापने वाला यंत्र है।

10. एयर कंडीशनर (Air-Conditioner) यह किसी कमरे  के ताप, आर्द्रता (moisture) व हवा की गति को नियंत्रित करने वाला उपकरण है।

11. एपिकोस्कोप (Apiscope)- यह अपारदर्शी चित्रों का पर्दे पर प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के काम आता है।

12.आडियोमीटर (Audiometer)-यह ध्वनि की तीव्रता मापने का यंत्र है।

13.आडियोफोन (Audiophone)  यह एक ऐसी मशीन है जो व्यक्ति कम सुनता है उसके लिये यह प्रयोग मे लाया जाता है।

14. ऑरिस्कोप (Auriscope)-यह कान (Ears) के आंतरिक भागों की जांच करने के काम आने वाला उपकरण है।

15 बैरोमीटर (Barometer)- इसका प्रयोग हम वायुमण्डलीय दाब मापने के लिए करते है

16. बैरोग्राफ (Barograph)- (वायु दाब लेखी) यह वायुमण्डलीय दाब में होने वाले परिवर्तनों को अंकित करने वाला यंत्र है।

17.बाइनोकुलर्स (Binoculars)- यह दूर की वस्तुओं को देखने वाला यंत्र है।

18.बोलोमीटर (Bolometer)- यह उष्मीय या विद्युत चुम्बकीय विकिरण को मापने वाला यंत्र है।

19.बर्नियर कैलीपर्स (Bernior Callipers)- यह गोलीय (Spherical) वस्तुओं का व्यास व       गहराई  मापने वाला यंत्र है।

20.कार्बोरेटर (Carburator)- यह पेट्रोल से चालित अंतर्दहन इंजनों में प्रयुक्त होने वाला उपकरण   है।

21. कैलोरीमीटर (Calorimeter)- (ऊष्मामापी) यह ऊष्मा की मात्रा नापने वाला उपकरण है।

22. क्रोनोमीटर (Chronometer)- यह पानी के जहाजों में सटीक समय ज्ञात करने वाला उपकरण है।

23 कैथेटोमीटर (Cathetometer)- यह उर्ध्वाकार दूरी/ऊँचाई मापने का यंत्र है।

24.कंम्यूटेटर (Commutator)- (दिक् परिवर्तक यंत्र) यहविद्युत धारा की दिशा बदलने वाला यंत्र   है।

25.दिक्सूचक (Compass-Box)-चुम्बकीय सूई युक्त एक बाक्स जो दिशा ज्ञात करने के काम    आता है।

26. क्रायोमीटर (Cryometer)- यह निम्न ताप को मापने वाला यंत्र है। जिससे 0°C के आस-पास    का ताप मापा जाता है।

27.गणक (Calculator)- यह गणितीय क्रियाएं करने वाला एक इलेक्ट्रानिक उपकरण है।

28.सेलफोन या मोबाइल फोन (Cellphone or Mobile Phone)- यह बैट्री (Cell) से संचालित ऐसा फोन है जिसे कहीं भी ले जाया जा सकता है व बातचीत निर्बाध रूप से जारी रखी जा सकती है।
इसमें ध्वनि संकेतों को विद्युत संकेतों में बदलने के बाद तार के बजाय सीधे विद्युत चुंबकीय तरंगों के रूप में प्रेषित किया जाता है जिसे लक्षित मोबाइल (रिसीवर) द्वारा रिसीव किया जा सकता है।

29.संगणक (Computer)- यह गणितीय व तार्किक सभी तरह की गणनाएँ करने में सक्षम      उपकरण है, जिसका प्रयोग आज प्रत्येक क्षेत्र में हो रहा है।

30.साइक्लोट्रान (Cyclotron)- यह आवेशित कणों यथा- इलेक्ट्रान, प्रोटान आदि को त्वरित    (accelerate) करने वाला यंत्र है।

31.साइटोट्रान (Cytotron)- इसकैा प्रयोग हम कृत्रिम मौसम उत्पन्न करने के लिए करते है।

32. विभवमापी (Volt Meter)- यह परिपथ (Circuit) में दो बिंदुओं के बीच का विभवान्तर मापने    वाला यंत्र है।

33.डिक्टाफोन (Dictaphone)- यह ध्वनि जैसे बातचीत रिकार्ड करने वाला एक उपकरण है।

34.डायनेमो (Dynamo)-यह यंत्र यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है। 
इसका प्रयोग विद्युत् जनित्र (Electric Generator) में होता है।

35.डेनियल सेल (Denial Cell)- यह किसी विद्युत परिपथ में दिष्ट धारा (Direct Current)       प्रवाहित करने वाला उपकरण है।

36.घनत्वमापी (Densitymeter)- यह किसी पदार्थ का घनत्व मापने के काम आने वाला यंत्र है।

37. डिलैटोमीटर (Dilatometer)- यह पदार्थों के आयतन में होने वाली परिवर्तनों को मापने वाला यंत्र है।

38. डिप सर्किल (Dip Circle)- यह यंत्र की सहायता से किसी स्थान के नतिकोण (Dip Angle) के मान को ज्ञात किया जाता है।

39.डायनेमोमीटर (Dynamometer)- यह बल, बल-आघूर्ण (Torque) अथवा शक्ति को मापने वाला यंत्र है।

40.विद्युत मोटर (Electric Motor)- यह विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र है। इसकी सहायता से विभिन्न कार्य किये जाते हैं।

42.आवेशमापी (Electro Scope)- यह विद्युत आवेश मापने वाला यंत्र है।

43.इलेक्ट्रो इनसिफलो ग्राफ (E.E.G)- यह मस्तिष्क की विद्युतीय गतिविधि को मापने वाला उपकरण है।

44.इलेक्ट्रोमीटर (Electrometer)- यह विद्युत आवेश/विद्युत विभवान्तर को मापने वाला यंत्र है।

45.इवैपोरिमीटर (Evaporimeter)- यह वायुमण्डल में जल के वाष्पीकरण की दर को मापने वाला यंत्र है।

46.इण्डोस्कोप (Endoscope)- इण्डोस्कोप एक चिकित्सीय उपकरण है। इसमें एक लंबी, पतली और लचीली नली होती है जिसमें प्रकाश और एक वीडियो कैमरे की व्यवस्था होती है। चिकित्सक इसका उपयोग मानव शरीर के आंतरिक भागों की तस्वीरें लेने के लिए करते हैं। इसे मानव प्राकृतिक छिद्रों जैसे मुंह, नाक आदि के माध्यम से शरीर में इंजेक्ट किया जाता है।-यह प्रकाश के 'पूर्ण आंतरिक परावर्तन' के सिद्धांतों पर कार्य करता है।

47.उड़ान अभिलेखी (Flight Recorder)- यह वायुयान में उड़ान के दौरान विभिन्न सूचनाओं को रिकार्ड करने वाला उपकरण है जिसे ब्लैक बाक्स भी कहते हैं। दुर्घटना होने पर इसी की सहायता से कारणों की जांच की जाती है। इसे अत्यन्त मजबूत व प्रायः नारंगी रंग का बनाया जाता है।

48.फैदो मीटर (Fathometer)- यह समुद्र, नदी इत्यादि की गहराई नापने वाला यंत्र है।

49. फ्लक्स मीटर (Flux Meter)- यह चुम्बकीय प्रवाह (Magnetic Flux) मापी उपकरण है।

50.अग्निशामक (Fire-Extinguisher)- यह एक अग्निशामक (आग बुझाने वाला) यंत्र है जिसमें सोडियम बाइकार्बोनेट का विलयन भरा होता है। जो वायु के संपर्क में आने पर कार्बन-डाईआक्साइड बनाने लगती है और आग बुझ जाती है।

51.गैल्वेनो मीटर (Galvenometer)- यह किसी परिपथ में धारा व धारा की दिशा व विभवान्तर मापने वाला यंत्र है।

52.ग्रामोफोन (Gramophone)-यह रिकार्डेड ध्वनियों को पुनः सुनने के काम आने वाला उपकरण है।

53.गाइरोस्कोप (Cyroscope)-यह घूर्णन गति मापने वाला यंत्र है।

54.ग्रेवीमीटर (Gravimeter)- यह पानी में तेल की मात्रा ज्ञात करने वाला उपकरण है।

55.हिप्सोमीटर (Hypsometer) यह दी गई ऊँचाई पर जल के क्वथनांक को ज्ञात कर ऊँचाई को मापने वाला यंत्र है।

56.हाइड्रोमीटर (Hydrometer)- यह किसी द्रव का आपेक्षिक घनत्व (Relative Density) मापता है।

58.हाइड्रोफोन (Hydrophone)-यह एक ऐसी मशीन है जो जल के भीतर ध्वनि को मापने का काम करता है।

59.हाइग्रोमीटर (Hygrometer)- यह वायुमण्डलीय आर्द्रता मापता है।

60.इनवर्टर (Inverter)- यह एक वैद्युत सर्किट होता है जो दिष्ट धारा या डायरेक्ट करेंट (DC) को प्रत्यावर्ती धारा या ऑल्टरनेटिंग करेंट (AC) में परिवर्तित करता है।

61.लैक्टोमीटर (Lactometer) इससे किसी द्रव का आपेक्षिक घनत्व या गाढ़ापन मापा जाता है। इसी आधार पर इससे दूध की शुद्धता (मिलाये गये जल की मात्रा) ज्ञात की जाती है।

62.लाउडस्पीकर (Loudspeaker)-इससे ध्वनि की तीव्रता बढ़ाई जाती है।

63.तड़ित चालक (Lightning Conductor)- इसे आकाशीय बिजली (तड़ित) से भवनों की सुरक्षा हेतु भवन के ऊपर लगाया जाता है। यह तड़ित आवेश को भूसंपर्कित कर देता है।

64.सूक्ष्मदर्शी (Microscope)-यह सूक्ष्म वस्तुओं को आवर्धित कर देखने वाला यंत्र है।

65.मैकमीटर (Machmeter)- यह ध्वनि के वेग के अनुपात मै वायुयान की गति बताने वाला यंत्र है।

66.मैग्नेटो मीटर (Magnetometer)- यह चुम्बकीय क्षेत्र की माप करने वाला यंत्र है।

67. दाबमापी (Manometer)- इससे गैसों का दाब मापा जाता है।

68. माइक्रोमीटर (Micrometer)- यह अतिसूक्ष्म लंबाई (मिलीमीटर के हजारवें भाग तक) की माप करने वाला यंत्र है।

69. माइक्रोफोन (Microphone) यह ध्वनि तरंगों को विद्युत तरंगों में परिवर्तित करने वाला उपकरण है।

70.माइक्रोटोम (Microtome)- यह किसी वस्तु को अत्यन्त छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने के काम आने वाला यंत्र है।

71.नेफोस्कोप (Nefoscope)- इसकी सहायता से वायुमण्डल में उपस्थित बादलों की गति व गति की दिशा का मापन किया जाता है।ओडोमीटर (Odometer) यह किसी वाहन द्वारा तय की गई दूरी मापने वाला यंत्र है।

72.ओममीटर (Ohmmeter)- यह विद्युत प्रतिरोध को मापने वाला यंत्र है।

74.ओण्डोमीटर (Ondometer)- यह विद्युत चुम्बकीय तरंगों की आवृत्ति नापने वाला यंत्र है।

75.प्रक्षेपक (Projector)- यह किसी फिल्म के दृश्य को बड़े पर्दे पर प्रक्षेपित कर दर्शाने वाला उपकरण है।

76.पाइरहिलियोमीटर (Pyrheliometer)- यह सौर विकिरण को मापने का यंत्र है  ज्ञातव्य है कि सौर विकिरण को नापने के लिए मुख्यतः दो प्रकार के उपकरण प्रयोग में लाए जाते
हैं- (i) पाइरहिलियोमीटर, (ii) पाइरैनोमीटर 

77.पेरिस्कोप (Periscope)- यह पानी के अंदर से पानी के बाहर का दृश्य देखने के काम आता है। इसका प्रयोग प्रायः पनडुब्बियों में किया जाता है।

78. पायरोमीटर (Pirometer)- यह सुदूर स्थित उच्च ताप युक्त पिण्डों का ताप ज्ञात करने के काम आने वाला उपकरण है। सूर्य, तारों आदि का ताप इसकी सहायता से ज्ञात किया जा सकता है।

79.पोटैशियोमीटर (Potensiometer)- यह तीन सिरों वाला एक प्रतिरोध है, जिसमें दो सिरे स्थिर होते हैं, और इन सिरों के बीच का तीसरा सिरा परिवर्तनशील होता है। इस उपकरण का उपयोग विद्युत परिपथ या सेल की क्षमता को मापने के लिए किया जाता है।

80. पिक्नोमीटर (Pycnometer)- यह द्रवों के विशिष्ट गुरुत्व का मापन करने वाला यंत्र है।

81.फोटोग्राफिक कैमरा (Photographic Camera)- यह किसी वस्तु का फोटो खींचने वाला उपकरण है।

82.फोनोग्राफ (Phonograph)- यह ध्वनि लेखन व पुर्नउत्पादन के काम आने वाला यंत्र है।

83.फोनोमीटर (Phonometer)-यह प्रकाश की तीव्रता पापने का यंत्र है। स्रोतों (Photometer)-यह विभिन्न प्रकाश की तीव्रता की तुलना करने वाला उपकरण है।

84. पोलीग्राफ (Polygraph)- यह झूठ पकड़ने वाला उपकरण है।

85. साइक्रोमीटर (Psychrometer)- यह सापेक्षिक आर्द्रता  को मापने वाला यंत्र है।

86.क्वाड्रैण्ट (Quadrant)- यह ऊँचाई व कोंण मापने वाला उपकरण है।

87.रडार (Radar)- इसकी सहायता से दूर स्थित वस्तुओं, प्रायः के वायुयानों, युद्धक विमानों की दूरी व स्थिति का पता लगाया जाता है।

 88. रेडियेटर (Radiator)- यह स्वचालित वाहनों के इंजन को ठंडा रखने के काम आने वाला उपकरण है।

 89. रेडियोमीटर (Radiometer)-  इस का प्रयोग विकिरण को Measuring मे करते है।

90.रेक्टीफायर (Rectifier)- यह एक वैद्युत युक्ति (Electrical  device) है जो प्रत्यावर्ती धारा या ऑल्टरनेटिंग करेंट (AC) को दिष्ट धारा या डायरेक्ट करेंट (DC) में परिवर्तित करती है।

91.प्रशीतक (Refrigerator)- यह किसी स्थान या कक्ष (Compartment) के ताप को कम करने के काम आने वाला उपकरण है।

92.रेनगेज (Rain Gauge)- वर्षामापी- इसकी सहायता से किसी स्थान पर किसी निश्चित समय में हुई वर्षा का मापन किया जाता है।

93. रिफ्रक्टोमीटर (Refractometer)- इसकी सहायता से किसी वस्तु का अपवर्तनांक ज्ञात किया जाता है।

94. सैलीनोमीटर (Salinometer)- यह किसी विलयन की लवणता को मापने वाला यंत्र है।

95.सोलेरिमीटर (Solarimeter)- यह सौर्य विकिरण की तीव्रता मापने वाला यंत्र है।

96. सैक्रीमीटर (Saccharimeter)- यह किसी शर्करा-युक्त विलयन की सान्द्रता को मापने वाला यंत्र है।

97.सेक्सटेंट (Sextent)-यह दो वस्तुओं के बीच कोणीय दूरी को मापने वाला यंत्र है। इसका उपयोग खगोलीय पिण्डों की ऊंचाई का पता लगाने हेतु किया जाता है।

98. स्क्रूगेज (Screwguage)-इसकी सहायता से महीन तारों का व्यास ज्ञात किया जाता है।

99.सीस्मोग्राफ (Seismograph)- भूकंप मापी* इसकी सहायता से भूकंम्प की तीव्रता की माप की जाती है।

100.स्पेक्ट्रोस्कोप (Spectroscope)- यह विद्युत चुम्बकीय तरंगों के स्पेक्ट्रम का विश्लेषण करने वाला यंत्र है।

101. स्पीडोमीटर (Speedometer)- यह किसी गतिमान वाहन की गति मापने वाला यंत्र है।

102.स्फेरोमीटर (Spherometer)- यह किसी वक्रीय पृष्ठ की वक्रता नापने के काम आने वाला उपकरण है।

103. स्ट्रोबोस्कोप (Stroboscope)- यह किसी आवर्त गति करने वाली वस्तु की गति मापने के काम आती है।

104.सबमरीन (Submerine)- यह समुद्र के अंदर डूबकर चलने वाला जलयान है।

105.टैकोमीटर (Tachometer)-  यह मशीन वायुयान की गति मापने मे किया जाता है।

106. राकेट (Rocket)-यह किसी उपग्रह (Satelite) या अन्तरिक्षयान (space shuttle) को अन्तरिक्ष में उसकी कक्षा तक पहुँचाने वाला प्रक्षेपक है।

107. टेलेक्स (Telex)- यह दो स्थानों के बीच समाचारों व संदेशों के भेजने व प्राप्त करने के काम आता है।

108.टेलीप्रिंटर (Tele-printer)- यह दूर से टेलीग्राफिक संदेशों कि को प्राप्त कर स्वतः प्रिंट करने वाला उपकरण है।

109.टेलीस्कोप (Telescope)- इसका प्रयोग दूर कि चीजों को देखने के लिए काम मे लाया जाता है।

110. थर्मोस्टेट (Thermostate)- तापनियंत्रक* यह किसी ताप को स्थिर बनाये रखने के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण है। इसका प्रयोग प्रायः प्रशीतकों में होता है।

111.ट्रांसफार्मर (Transformer)-यह विद्युत के विभव को आवश्यकतानुसार कम या अधिक करने के काम आने वाला यंत्र है।

112.टरबाइन (Turbine)- इसके द्वारा किसी द्रव के प्रवाह में उत्पन्न गतिज ऊर्जा के प्रयोग से बड़ी-बड़ी चक्कियाँ चलाई जाती हैं अर्थात् यांत्रिक ऊर्जा में बदला जाता है।

113.ट्रांजिस्टर (Transister)- यह एक विद्युत धारा का विस्तार करने वाला उपकरण है जो विद्युत परिपथों में ट्रायोड वाल्व की जगह प्रयुक्त हो रहा है।

114. ट्रांसमीटर (Transmitter)- यह एक वैद्युत युक्ति है जिसके द्वारा एंटीना की सहायता से विद्युत चुम्बकीय संकेतों को प्रसारित किया जाता है। यह मुख्यतः रेडियो, टेलीविजन एवं अन्य संचार साधनों के लिए प्रयोग किया जाता है।

115.वेंचुरीमीटर (Venturimeter)- इसकी सहायता से किसी द्रव के प्रवाह की दर (गति)
मापी जाती है।

116.वीडियोफोन (Videophone)- यह ऐसा फोन है जिसमें श्रव्य-दृश्य दोनों प्रकार के संकेतों को भेजा व प्राप्त करके देखा व सुना जा सकता है

117.विण्ड वेन (Wind-Vane)- यह वायु की दिशा को ज्ञात करने वाला उपकरण है।

118. विस्कोमीटर (Viscometer)- यह किसी द्रव की श्यानता ज्ञात करने के काम आने वाला
यंत्र है।

119.वाटमीटर (Wattmeter)- यह विद्युत शक्ति की माप करने वाला यंत्र है।

120. वेव मीटर (Wavemeter)- यह किसी विद्युत चुंबकीय तरंग का तरंग दैर्ध्य मापने का
यंत्र है।

121.एक्सरे मशीन(X-ray machine)- यह शरीर के आंतरिक भागों को प्रतिबिंबित करने वाला यंत्र इससे प्रायः हड्डियाँ के विकार ज्ञात किये जाते है।

 122.यामीटर (Yameter)-इस मशीन का प्रयोग वायु की दिशा में परिवर्तन की सूचना देने वाला उपकरण है।










































 

Post a Comment

0 Comments

Search This Blog