Advertisement

Responsive Advertisement

लाइनेक्स की हेल्प कमाण्ड || Linux help command in Hindi

 
इस पोस्ट में हम लाइनेक्स की हेल्प कमाण्ड कौन कौन सी होती है,who कमाण्ड,who am i कमाण्ड,स्क्रीन साफ करने की कमाण्ड,डिस्क का रिक्त स्थान देखने की कमाण्ड,tar बैकअप कमाण्ड,बैकअप को रिस्टोर करना,फ्लॉपी फॉर्मेट करने की कमाण्ड के बारे मे जानेंगे


लाइनेक्स की हेल्प कमाण्ड कौन कौन सी होती है
what is the help command of Linux ?

लाइनेक्स में man कमाण्ड हेल्प कमाण्ड है जो लाइनेक्स कमाण्ड सैट की जानकारी देती है। 'man' शब्द manual से लिया गया है, जिसका अर्थ है दस्तावेज।

$ man man 
इस कमाण्ड को रन करके आप लाइनेक्स हेल्प पेज देख सकते हैं।

$ man cp

इस कमाण्ड को रन करने पर आप cp कमाण्ड की संक्षिप्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

whatis कमाण्ड के द्वारा भी किसी कमाण्ड का उद्देश्य देखा जा सकता है, जैसे-

$ whatis who

इस कमाण्ड को रन करने पर हमें who कमाण्ड की जानकारी प्राप्त होगी।

who(1) -show who is logged on.

who कमाण्ड
इस कमाण्ड से पता चलता है वर्तमान में कौन-कौन से यूजर सिस्टम में लॉग-इन हैं।
$ who

who am i कमाण्ड
इस कमाण्ड से उस यूजर एकाउन्ट की जानकारी प्रदर्शित होती है, जिससे वर्तमान में लॉग-इन किया हुआ है।

$ who am i

स्क्रीन साफ करने की कमाण्ड
(screen wipe command)

यदि आपकी स्क्रीन आउटपुट से भरी हुई है और आप उसे साफ अर्थात् ब्लैक करना चाहते हैं तो ऐसा clear कमाण्ड के द्वारा कर सकते हैं।

$ clear

इस कमाण्ड को रन करने पर स्क्रीन खाली हो जाएगी।

head कमाण्ड
अगर आप सम्पूर्ण डॉक्युमेन्ट की शुरुआती लाइन को ही चैक करना चाहते हैं तो आप head कमाण्ड का उपयोग कर सकते हैं।

$ head <filename>
इस कमाण्ड के द्वारा डेटा की शुरुआती 10 लाइनों को देखा जा सकता है।
$ head-1 <filename>

इस कमाण्ड के द्वारा डेटा की पहली लाइन को देखा जा सकता है।

tail कमाण्ड
dead कमाण्ड के विपरीत, इस कमाण्ड के द्वारा डेटा के अन्त की लाइनों को देखा जा सकता है।

$ tail <filename>

इस कमाण्ड के द्वारा डेटा के अन्त की 10 लाइनों को देखा जा सकता है।

$ tail-5 <filename>

इस कमाण्ड के द्वारा डेटा के अन्त की 5 लाइनों को देखा जा सकता है।

login कमाण्ड
login कमाण्ड का उपयोग सिस्टम पर प्रवेश करने हेतु किया जाता है। इसका उपयोग कर यूजर अपने एकाउन्ट में प्रवेश कर सकता है।

$ login [user-name]
यह कमाण्ड यूजर से user-name प्रदान किये जाने को प्रॉम्ट करता है।

लॉग-आउट कमाण्ड
logout कमाण्ड को रन करने पर आप वर्तमान में login किए गए यूजर एकाउन्ट से बाहर का जाएंगे।
$ logout

exit कमाण्ड
यह कमाण्ड सत्र से बाहर आने के लिए उपयोग किया जाता है। आप डायरेक्ट्री/सब डायरेको अथवा प्रॉम्ट से बाहर आना चाहते हैं तो exit कमाण्ड द्वारा बाहर आ सकते हैं।
$ exit

cal कमाण्ड
इस कमाण्ड के द्वारा कई वर्षों, शताब्दियों पहले के अथवा बाद के किसी भी महीने अथवा वर्ष का कैलेण्डर देखा जा सकता है।

$ call
यह कमाण्ड वर्तमान माह के कैलेण्डर को प्रदर्शित करेगी।
$ cal <month> <year>
$ cal 08 2009

date कमाण्ड
यह कमाण्ड मौजूदा दिनांक प्रदर्शित करती है।
$ date 
thurs Sep 12 19:07:00 IST 2008
यदि आप सुपर यूजर मोड में है तो आप इसी कमाण्ड के जरिए सिस्टम की दिनांक एवं समय दोनों परिवर्तित कर सकते हैं।

echo कमाण्ड
यह किसी text को स्टैण्डर्ड आउटपुट पर प्रदर्शित करती है।
$ echo <text>
$ echo $<variable>
$ echo How are you
How are you

we कमाण्ड
यदि आप अपनी फाइल में कुल कितनी लाइनें है, कितने शब्द हैं या कुल कितने कैरेक्टर्स हैं, जानना चाहते हैं तो wc कमाण्ड के द्वारा जाना जा सकता है।

$ wc file1
12 100 480 file1
यहाँ पर 12 लाइनों को, 100 शब्दों को एवं 480 अक्षर (कैरेक्टर्स) को दर्शाता है। wc कमाण्ड को निम्न विकल्पों के साथ भी उपयोग किया जा सकता है-

(-c)  - यह number of कैरेक्टर्स को प्रिंट करेगा।
(-1)  - यह number of lines को प्रिंट करेगा।
(-w)  - यह number of words को प्रिंट करेगा।

डिस्क का रिक्त स्थान देखने की कमाण्ड
(command to see disk free space)

यदि आप अपनी डिस्क का फ्री मैमोरी स्पेस देखने के इच्छुक हैं df कमाण्ड का प्रयोग कर सकते हैं।

$ df

इससे आपको वर्तमान डिस्क के रिक्त मैमोरी स्थान की जानकारी मिल जाएगी।

S df x
इससे आपको x युक्ति पर फ्री स्पेस की जानकारी मिल जाएगी।

tar बैकअप कमाण्ड
लाइनेक्स में बैकअप कमाण्ड का प्रयोग कर आप महत्वपूर्ण डेटा फाइलों का, पूरी डिस्क का, डायरेक्ट्री का बैकअप ले सकते हैं। इसका सिन्टैक्स इस प्रकार है-

tar-cvf     bname.tar     dev/foldername
tar-cvf     bname.tar     foldername

इन tar कमाण्ड को रन करने पर bname.tar नाम की बैकअप फाइल बनेगी जो कि foldername
नामक फोल्डर अथवा डायरेक्ट्री का बैकअप होगी।
tar-cvf  bname.tar

इस tar कमाण्ड को रन करने पर करेंट डायरेक्ट्री में उपस्थित सभी फाइलों/सब डायरेक्ट्रियों का बैकअप बन जाएगा जिसका नाम bname.tar होगा।
यहाँ .tar बैकअप फाइलों का ऐक्सटेंशन होता है।

बैकअप को रिस्टोर करना
लाइनेक्स में एक बैकअप tar फाइल को रिस्टोर करने के लिए निम्नलिखित कमाण्ड सिन्टैक्स का प्रयोग किया जाता है-
tar-xvf bname.tar
इस सिन्टैक्स के द्वारा bname.tar नामक बैकअप फाइल रिस्टोर हो जाएगी।

फाइल प्रिन्ट करने की कमाण्ड

लाइनेक्स में फाइल को प्रिन्ट करने के लिए Ipr कमाण्ड का प्रावधान है।

Ipr filename
इस कमाण्ड को रन करने पर filename नामक फाइल प्रिन्टर पर चली जाएगी।

फ्लॉपी फॉर्मेट करने की कमाण्ड
लाइनेक्स में फ्लॉपी फॉर्मेट करने के लिए fdformat नामक कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है।

fdformat/dev/fdo

यहाँ fdo फ्लॉपी ड्राइव का नाम है जिसमें लगी फ्लॉपी को फार्मेट करना है।


त्रुटियों की सूचना
(ERROR MESSAGES)

कम्प्यूटर का प्रयोग करते समय कुछ सामान्यतः यूजर त्रुटियाँ कर देते हैं जो निम्नलिखित हैं-

(1) Bad Command or Filename-इसका अर्थ है कि यूजर ने जो निर्देश टाइप किया है वह गलत है। इसके लिये पहले निर्देश की जाँच करें।

(2) File cannot be copied to itself-इसका अर्थ यह है कि आपने cp कमाण्ड तो टाइप कर दिया लेकिन जिस नाम से फाइल की कॉपी करनी है, वह नाम नहीं बताया।

(3) File not found—इसका अर्थ यह है कि आपने या तो फाइल का नाम गलत टाइप कर दिया है
अथवा वर्तमान डायरेक्ट्री में वह फाइल है ही नहीं।

(4) Insufficient disk space-इसका अर्थ यह है कि डिस्क में जो फाइल सेव की जा रही है वह फाइल डिस्क के स्थान से बड़ी है।

(5) Too many parameters—इसका अर्थ यह है कि यूजर ने कमाण्ड गलत टाइप किया है या कमाण्ड  के मध्य में space छोड़ दिया है। ऐसा होने पर यूजर पुनः कमाण्ड की जाँच करें।

(6) Path not found—इसका अर्थ है कि निर्देश के लिए गलत पाथ दे दिया है। सही पाथ को टाइप करें।

(7) Invalid drive specification—इसका अर्थ है कि यूजर ने ड्राइव का नाम गलत टाइप किया है।

(8) All files will be deleted—इसका अर्थ यह है कि यूजर ने किसी ड्राइव की समस्त फाइलों को समाप्त करने का निर्देश दिया है। यदि फाइल को मिटाना है तो Y टाइप करें, नहीं तो N टाइप करें।

Conclusion-
इस पोस्ट में हमने लाइनेक्स की हेल्प कमाण्ड कौन कौन सी होती है,who कमाण्ड,who am i कमाण्ड,स्क्रीन साफ करने की कमाण्ड,डिस्क का रिक्त स्थान देखने की कमाण्ड,tar बैकअप कमाण्ड,बैकअप को रिस्टोर करना,फ्लॉपी फॉर्मेट करने की कमाण्ड के बारे मे जाना।

इन्हें भी देखें-

कंप्यूटर कम्युनिकेशन क्या होता है हिंदी में समझें || Computer Communication

लाइनेक्स कमाण्ड सैट || Linux command set In Hindi - New!

GUI Based Operating System in Hindi || जीयू आई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम को अब समझें हिंदी में-

Operating System Simple Setting in Hindi || ऑपरेटिंग सिस्टम की सरल सेटिंग कैसे करें

इंटरनेट का परिचय इन हिंदी || Introduction to Internet in Hindi

एम एस एक्सेल में स्प्रेडशीट क्या है? || What is Spreadsheet in MS Excel?

कंप्यूटर क्या है अब समझें हिंदी में || what is computer now understand in hindi

पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन कैसे बनाते है हिंदी में सीखें। || how to make a power point presentation in Hindi.

लाइनेक्स OS की बनावट कैसे होती है। || STRUCTURE OF LINUX OPERATING SYSTEM IN HINDI - New!

लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम || LINUX OPERATING SYSTEM - New!

लाइनेक्स, विंडोज और डॉस के बीच अंतर || Difference between Linux, Windows & DOS in Hindi - New!

स्प्रेडशीट पर काम कैसे किया जाता है ||How to work on a spreadsheet in Hindi

स्प्रेडशीट में कैसे सेल की ऊँचाई और चौड़ाई बढ़ाये || how to increase cell height and width in Hindi - New!


Post a Comment

0 Comments

Search This Blog