शशक का मूत्रोजनन तंत्र
(URINOGENITAL SYSTEM OF RABBIT)
कशेरुकियों (vertebrates) में उत्सर्जी एवं जनन तंत्रों में, विशेषतः नर थे, परस्पर काफी सम्बन्ध होते है। है। इसीलिए, इन दोनों तंत्रों का अध्ययन प्रायः एक ही सहतंत्र-मूत्रजनन तंत्र (urinogenital system) के अन्तर्गत करते हैं। शशक की अपेक्षा मेंढक में यह सम्बन्ध अधिक होता है। वयस्क शशक में इन तंत्रों के प्रमुख अंगों में तो कोई सम्बन्ध नहीं होता, परन्तु इनकी वाहिनियों में महत्त्वपूर्ण सम्बन्ध होता है।
उत्सर्जी तंत्र
(EXCRETORY SYSTEM)
शरीर में मेटाबोलिज्म के फलस्वरूप CO2 जल, अमोनिया, यूरिया, यूरिक अम्ल रंगाएँ , लवण आदि। कई ऐसे अपजात या अपशिष्ट (waste) पदार्थ बनते रहते हैं जो शरीर के लिए अनावश्यक ही नहीं ,वरन हानिकारक भी होते हैं। अतः इन्हें शरीर से बाहर निकाल दिया जाता है। इनमें से CO2 का बहिष्कार मुख्यत: श्वसन क्रिया में हो जाता है। शेष अपशिष्ट पदार्थ, मुख्यतः प्रोटीनयुक्त पदार्थ, उत्सर्जी (excretory) कहलाते है , क्योकि इनका बहिष्कार विशेष प्रकार के उत्सर्जी अंग करते हैं जो उत्सर्जी तंत्र बनाते हैं। उत्सर्जी अंगो द्वारा अपशिष्ट पदार्थो के बहिष्कार की क्रिया को उत्सर्जन (excretion) कहते हैं। वृक्क या गुर्दे (kidneys) प्रमुख उत्सर्जी अंग होते हैं। यकृत, प्लीहा,आँत, त्वचा, फेफड़े आदि कुछ अन्य अंग भी उत्सर्जन में सहायता करते हैं।
शशक के वृक्क या गुर्दे (Kidneys)
स्थिति (Position)-
मेंढक की भाँति, शशक में भी एक जोड़ी वृक्क कशेरूकदण्ड के इधर -उधर स्थित होते है, किन्तु ये आमने सामने न होकर, दहिना वृक्क बायें से लगभग पच्चीस मिमी आगे स्थित होता है । प्रत्येक वृक्क, देहगुहा के बाहर, पृष्ठ पेरिटोनियम के अन्तर्वलन (invagination) से बने एक प्यालीनुमा गड्ढे मे स्थित होता है।
बाह्य लक्षण (External features)-
वृक्क गहरे लाल एवं सेम के बीज की आकृति के होते है बायाँ वृक्क कुछ छोटा होता है दोनो शरीर के पाशर्व की उत्तल (concave) तथा मध्य अक्ष की ओर अवतल (concave) होते है। अवतल सतह पर उपस्थित गड्ढे को वृक्कनाभि या हाइलस (Hilus) कहते हैं। इसी में होकर वृक्क धमनी (renal artery) एवं तंत्रिका (nerve) वृक्क में घुसती और वृक्क शिरा (renal vein),लासिकावाहिनी एवं मूत्रवाहिनी नलिका (ureter) इसमें से निकलती है ।
मेंढक के विपरीत, शशक में मूत्रवाहिनियाँ, मलाशय (rectum) में नहीं, वरन् सीधी मूत्राशय (urinary bladder) में खुलती हैं। मूत्राशय, बड़ी अण्डाकार थैली के रूप में, उदरगुहा के पिछले भाग मे स्थित होता है। पीछे की ओर यह संकरा होकर मूत्र मार्ग (urethra) बनाता है जो नर में लम्ब, परन्तु मादा में छोटा होता है । जननवाहिनियों से मूत्र मार्ग का घनिष्ठ सम्बन्ध होता है। वृक्कों में मूत्र (urine) बनता है जिसे मूत्रवाहिनियाँ मूत्राशय में ले जाती हैं। मूत्राशय में मूत्र एकत्रित होता रहता है। जन्तु, अपनी इच्छानुसार, इसे मूत्रमार्ग द्वारा बाहर निकालता है।
वृक्कों की आन्तरिक रचना (Internal structure)-
प्रत्येक वृक्क के चारों ओर तन्तुमय संयोजी उतक का महीन वृक्क खोल (renal capsule) होता है। इसे छिलके की भाति सुगमतापूर्वक हटा सकते है। प्रत्येक वृक्क लगभग दो लाख (मनुष्य में लगभग दस से बारह लाखा) महीन एवं कुण्डलित ,वृक्क नलिकाओं या वृक्काणुओं (uriniferous tubules or nephrons) का एक जटिल एवं ठोस पिण्ड होता है। वृक्क नलिकाएँ संयोजी ऊतक की थोड़ी-सी मात्रा में परस्पर सटी रहती हैं। ये लम्बी, पतली एवं कुण्डलित होती हैं। मेंढक की भाँति, प्रत्येक वृक्क नलिका एक फूले हुए प्यालीनुमा बौमैन संपुट (Bowman's capsule से प्रारम्भ होती है और दूसरे छोर पर किसी एक संग्रह नलिका (collecting tubule) में खुलती है
बोमैन सम्पुट के गर्त या गड्ढे में रुधिर-
केशिकाओं का घना जाल या गुच्छा होता है जिसे ग्लोमेरुलस (glomerulus) कहते हैं। सम्पुट एवं ग्लोमेरुलस को मिलाकर उत्सर्जी या मैल्पीधी कॉर्पसल (Renal or Malpighian corpuscle) कहा जाता है। सम्पुट की दीवार दोहरी होती है, क्योंकि वृक्क नलिका के छोर पर यह ग्लोमेरुलस के कारण ठीक उसी प्रकार भीतर धंस जाने से बनती है जैसे किसी लम्बे गुब्बारे के सिरे को हम अंगुली से दबा दें। सम्पुट की बाहरी एवं भीतरी धंसी दीवार के बीच में इसकी संकरी-सी गुहा होती है। पूरी दीवार इकहरी एपिथीलियम की बनी होती है। बाहरी दीवार में एपिथीलियमी कोशाएँ चपटी, शल्की (squamous) होती हैं। भीतरी, धैंसी दीवार में विशेष प्रकार की कोशाएँ होती हैं, जिन्हें पोडोसाइट्स (podocytes) कहते हैं। ये भी कुछ चपटी ही होती हैं, लेकिन इनसे अनेक अँगुलीनुमा प्रवर्ध बाहर की ओर निकलकर ग्लोमेरुलस की केशिकाओं (capillaries) से लिपटे रहते हैं (चित्र 1) । केशिकाओं एवं पोडोसाइट्स के प्रवर्धो की दीवारें मिलकर महीन ग्लोमेरुलर कला (glomerular membrane) बनाती है जिसमें होकर परानिस्यंदन (ultrafiltration) होता है।
बोमैन सम्पुट के पीछे वृक्क नलिका का छोटा-सा, सँकरा ग्रीवा (neck) भाग होता है जिसकी दीवार की कोशिकाएँ रोमाभि (ciliated) होती हैं । नलिका के शेष भाग को स्रावी नलिका (secretory tubule) कहते हैं। वह तीन भागों मे विभेदित होती है-
(1) प्रथम कुण्डलित भाग (proximal convoluted part) जो कुछ मोटा, छोटा और सम्पुट से ग्रीवा द्वारा जुड़ा होता है।
(2) मध्य में हेन्ले का लूप (Henle's loop) जो कुछ लम्बा, पतला और 'U' की भाँति दो भुजाओं -अवरोही तथा आरोही (descending and ascending arms) का बना होता है।
(3) अन्तिम, दूरस्थ कुण्डलित भाग (distal convoluted part) जो प्रथम भाग के समान मोटा, छोटा एवं इसी के पास स्थित होता है। यह किसी संग्रह नलिका में खुलता है।
शशक के वृक्क की एक क्षैतिज अनुलम्ब काट (horizontal longitudinal section) का अध्ययन करे तो पता चलता है कि वृक्क नलिकाओं के बोमैन सम्पुट तथा प्रथम एवं अन्तिम कुण्डलित भाग तो इसके परिधीय Pripheral) भाग में, परन्तु हेन्ले के लूप एवं संग्रह नलिकाएँ मध्य भाग में स्थित होती हैं । अतः वृक्क में दो स्पष्ट दिखायी देते हैं-बाहरी वल्कलीय भाग या वल्कुट या कॉरटेक्स (cortex) तथा भीतरी मध्यांश या मजक भाग (medulla) (चित्र 2 ) । मेड्यूला का मध्य भाग एक स्पष्ट वृक्क अंकुर (renal papilla) के रूप में वृक्कनाभि की ओर उभरा होता है। वल्कलीय भाग के लगभग आधे दर्जन छोटे-छोटे, संकरे उभार मेड्यूला के बाहरी भाग में धँसे रहते हैं। इन्हें बरटिनी के वृक्क स्तम्भ (renal columns of Bertini) कहते हैं। इनके कारण मेड्यूला का परिधीय भाग पिण्डों में बँटा-सा दिखायी देता है जिन्हें पिरैपिड (pyramids) कहते हैं। मनुष्य तथा अन्य आधिकांश स्तनियों में, शशक की अपेक्षा, बरटिनी के वृक्क स्तम्भ मेड्यूला में बहुत भीतर तक फैंसे और संख्या में कहीं अधिक (मनुष्य में लगभग एक दर्जन) होते हैं (चित्र) । इससे मेड्यूला पूरा ही पृथक् पिरैमिड्स में बँट जाता है है और प्रत्येक पिरैमिड ही वृक्कनाभि की ओर एक वृक्क-अंकुर के रूप में उभरा दिखायी देता है।
शासक के वृक्क की क्षैतिज अनुलम्ब काट
संग्रह नलिकाएँ मेड्यूला के पिरैमिड्स में स्थित होती हैं। प्रत्येक संग्रह नलिका में कई वृक्क नलिकाएँ खुलती हैं। शशक में अकेले वृक्क अंकुर में तथा मनुष्य आदि में प्रत्येक पिरेमिड के अंकुर में कई निकटवर्ती संग्रह नलिकाएँ मिल-मिलकर कुछ मोटी प्रमुख संग्रह नलिकाएँ बनाती है जिन्हें बेलिनाई की नलिकाएँ (duce of Bellini) कहते हैं। बेलिनाई की नलिकाएँ ही वृक्क अंकुर या अंकुरों के शिखर पर मूत्रवाहिनी (ureter) में खुलती हैं। मूत्रवाहिनी का प्रारम्भिक भाग चौड़ा, कीपनुमा होता है। इसे पैल्विस (pelvis) कहते है। यह तथा वृक्क से सम्बन्धित रुधिरवाहिनियाँ एक रिक्त कोटर (sinus) में स्थित होती है जो, वृका के भीतर, हाइलस के ही फैल जाने से बनता है। मनुष्य में इस कोटर में पेल्विस कई छोटी-छोटी शाखाओं में बँटा होता है जिन्हें मुख पुटक (major calyces) कहते हैं। प्रत्येक मुख्य पुटक दो या तीन लघु पुटकों (minor calyces) में बँटे होता है। प्रत्येक लघु पुटक एक वृक्क अंकुर को प्याले की भाँति घेरे रहता है। वृक्क नलिकाओं की पूरी दीवार में इकहरी एपिथीलियम और इसके बाहर महीन आधारकला के आवरण होता है। रचना एवं स्वभाव में एपिथीलियमी स्तर नलिका के विविध भागों में विभिन्न प्रकार का होता है प्रथम कुण्डलित नलिका में एपिथीलियमी कोशाएँ स्तम्भी और अंगुली-समान प्रवों द्वारा परस्पर गुथी (interdigitate) होती हैं। सूक्ष्मांकुरों (microvilli) की प्रचुरता के कारण इनके स्वतंत्र छोर ब्रश सदृश् (brush border) होते हैं (चित्र 3)। ये कोशाएँ अवशोषी (absorptive) होती हैं। हेन्ले के लूप की अवरोही भुजा में एपिथीलियम चपटी, शल्की कोशाओं की बनी होने के कारण महीन होती है। इन कोशाओं में सूक्ष्मांकुर बहुत कम होते हैं। हेन्ले के लूप की आरोही भुजा समीपस्थ सँकरे एवं दूरस्थ मोटे खण्डों में विभेदित होती है। सँकरा खण्ड रचना में अवरोही भुजा जैसा होता है। मोटे खण्ड तथा दूरस्थ कुण्डलित नलिका में एपिथीलियम, समीपस्थ कुण्डलित नलिका की भाँति, स्तम्भी एवं परस्पर गुंथी कोशाओं की बनी होती है, परन्तु इन कोशाओं में भी सूक्ष्मांकुर बहुत कम होते हैं। स्तनियों के वृक्कों में, स्थिति, लम्बाई तथा रुधिर-सप्लाई में भिन्न दो स्पष्ट प्रकार की वृक्क नलिकाएँ होती हैं (चित्र 4) वल्कलीय (15 से 35 प्रतिशत) तथा मजकासान्निधय अर्थात् जक्स्टामेड्यूलरी (65 से 85) प्रतिशत) । वल्कलीय वृक्क नलिकाओं (cortical nephrons) के बोमैन सम्पुट वृक्क की सतह के निकट तथा हेन्ले के लूप छोटे होते हैं। जक्स्टामेड्यूलरी वृक्क नलिकाओं (juxtamedullary nephrons) के बोमैन सम्पुट वृक्क के वल्कलीय एवं मजक भागों के संगम क्षेत्र में तथा हेन्ले के लूप लम्बे और मज्जक भाग में गहराई तक फैले होते हैं। इनमें हेन्ले के लूप का दूरस्थ छोर बोमैन सम्युट के मुख पर स्थित होता है। यहाँ यह विशेष प्रकार की जक्स्टाग्लोमेलर कोशाओं Gurraglomerular cells) के एक पिण्डक के सम्पर्क में रहता है जिसे मैकुला डेन्सा (macula densa) कहते हैं।
वृक्कों की रुधिरवाहिनियाँ-
अत्यधिक महीन केशिकाओं में बँटती हैं जो इन वृक्क नलिकाओं के हेन्ले के लूपों के समानान्तर फैले फन्दे (loops) बनाती हैं। इन फन्दों को वासा रेक्टा (vasa recta) कहते हैं। परिनलिका जालकों या वासा रेक्टा केशिकाएँ परस्पर मिल-मिलकर शिराकाएँ (venules) बनाती हैं। शिराकाएँ मिल-मिलकर छोटी-बड़ी शिराएं बनाती है। अन्त में सभी शिराएँ मिलकर प्रमुख वृक्क शिरा (renal vein) बनाती हैं।
मूत्रवाहिनियाँ (Ureters) ये मोटी एवं पेशीय दीवार की बनी सँकरी नलिकाएँ होती हैं। इनकी दीवार की पेशियाँ क्रमाकुंचक तरंगें (peristalsis) उत्पन्न करती हैं जिनके कारण इन नलिकाओं में मूत्र (urine) आग बहता है। प्रत्येक मूत्रवाहिनी पेल्विस से प्रारम्भ होकर मूत्राशय तक जाती और इसी में खुलती है । मूत्राशय की दीवार में दोनों मूत्रवाहिनियों के छिद्र पास-पास स्थित एवं तिरछे होते हैं । अतः मूत्र मूत्राशय से वापस मूत्रवाहिनियों में नहीं जा सकता । मूत्रवाहिनियों की क्रमांकुचक तरंगें भी इसके उल्टे बहाव (regurgitation) को रोकने में सहायक होती है।
मूत्राशय (Urinary bladder) यह मूत्र-संचय पात्र (urine reservoir) का काम करता है। इसकी दीवार में सबसे भीतर एक भंजमय (folded) श्लेष्मिका (mucosa), बीच में पेशी स्तर तथा सबसे बाहरी पेरिटोनियम की बनी सीरमी कला (serous membrane) होती है। पेशियाँ सब अरेखित होती हैं, लेकिन मूत्राशय से प्रारम्भ होने वाले मूत्रमार्ग (urethra) के छिद्र के चारों ओर एक अवरोधिनी (sphincter) रेखित पेशी होती है।
शशक के अन्य उत्सर्जी अंग
(1) यकृत, प्लीहा एवं आँत-
यकृत कोशाएँ आवश्यकता से अधिक अमीनो अम्लों के नाइट्रोजनीय भाग तथा रुधिर के अमोनिया आदि को यूरिया में बदलकर उत्सर्जन में महत्त्वपूर्ण सहयोग देती हैं। प्लीहा एवं यकृत कोशाएँ, टूटे-फूटे निरर्थक रुधिराणुओं का विखण्डन करती हैं। यकृत कोशाएँ हीमोग्लोबिन का विखण्डन करके पित्त रंगाएं (bile pigments) बनाती हैं जो पित्त के साथ आँत में पहुँचकर मल के साथ बाहर निकल जाती हैं।
(2) त्वचा (Skin)-
त्वचा की स्वेद ग्रन्थियाँ (sweat glands) अपने चारों ओर की रुधिर-केशिकाओं के रक्त से जल, तथा कुछ Co., यूरिया एवं लवण लेकर पसीने या स्वेद (sweat) के रूप में इनका बहिष्कार करती हैं।
(3) फेफड़े (Lungs)-
शरीर की कोशाओं में कार्बोहाइड्रेट्स के जारण से बनी CO, भी उत्सर्जी पदार्थ होती है, लेकिन इसका उत्सर्जन मुख्यतः फेफड़ों में ही श्वास क्रिया में होता है।
इन्हें भी देखें-
COMPUTER
लाइनेक्स का ऑफिस-स्टार ऑफिस || Office of Linux-Star Office in Hindi
कंप्यूटर कम्युनिकेशन क्या होता है हिंदी में समझें || Computer Communication
प्रोग्रामिंग क्या है ? || WHAT IS PROGRAMMING? in Hindi
लाइनेक्स कमाण्ड सैट || Linux command set In Hindi
लाइनेक्स की हेल्प कमाण्ड || Linux help command in Hindi
लाइनेक्स में फाइल सम्बन्धी कमाण्ड || file command in Linux in Hindi
'C' भाषा के प्रोग्राम की रूपरेखा अथवा स्ट्रक्चर || STRUCTURE OF A 'C' PROGRAM in hindi
GUI Based Operating System in Hindi || जीयू आई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम को अब समझें हिंदी में-
Operating System Simple Setting in Hindi || ऑपरेटिंग सिस्टम की सरल सेटिंग कैसे करें
इंटरनेट का परिचय इन हिंदी || Introduction to Internet in Hindi
एम एस एक्सेल में स्प्रेडशीट क्या है? || What is Spreadsheet in MS Excel?
ऐल्गोरिथम क्या होती है || Algorithm kya hai in hindi
कंप्यूटर क्या है अब समझें हिंदी में || what is computer now understand in hindi
फ्लोचार्ट क्या है || what is flowchart in hindi
लाइनेक्स OS की बनावट कैसे होती है। || STRUCTURE OF LINUX OPERATING SYSTEM IN HINDI
लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम || LINUX OPERATING SYSTEM
लाइनेक्स, विंडोज और डॉस के बीच अंतर || Difference between Linux, Windows & DOS in Hindi
सी भाषा क्या है ? || what is c language in hindi
स्प्रेडशीट पर काम कैसे किया जाता है ||How to work on a spreadsheet in Hindi
स्प्रेडशीट में कैसे सेल की ऊँचाई और चौड़ाई बढ़ाये || how to increase cell height and width in Hindi
ENGLISH GRAMMAR
GENERAL KNOWLEDGE
Geography
HINDI
HISTORY
Hindi Grammar
Science
माइटोकॉन्ड्रिया क्या है || what is mitochondria in Hindi
एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम क्या है || What is Endoplasmic Reticulum in hindi
कुछ महत्पूर्ण विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ/Major branches of some important sciences
केन्द्रक क्या है || what is the nucleus in hindi
कोशिका किसे कहते हैं || What are cells called? in hindi
कोशिका द्रव्यी वंशागति क्या है? || koshika dravyee vanshaagati kya hai? - New!
महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपकरण और उनके प्रयोग || Important Scientific Equipments and Their Uses
यूजेनिक्स या सुजननिकी क्या है || yoojeniks ya sujananikee kya hai - New!
RNA की संरचना एवं प्रकार || Structure and Types of RNA
अर्धसूत्री विभाजन क्या है || what is meiosis ? in hindi
एक जीन एक एन्जाइम सिध्दान्त का वर्णन || ek jeen ek enjaim sidhdaant ka varnan - New!
ऑक्सीजन क्या होती है ?||What is oxygen?
कोशिका चक्र क्या है || what is cell cycle in hindi
क्रॉसिंग ओवर प्रक्रिया का वर्णन तथा इसका महत्व || krosing ovar prakriya ka varnan tatha isaka mahatv
गुणसूत्र क्या होते हैं || What are chromosomes in hindi
गुणसूत्रीय विपथन का वर्णन || gunasootreey vipathan ka varnan - New!
गॉल्जीकाय किसे कहते हैं || What are golgi bodies called
जीन की संरचना का वर्णन || jeen kee sanrachana ka varnan
जीव विज्ञान पर आधारित टॉप 45 प्रश्न || Top 45 question based on biology
जेनेटिक कोड क्या है || Genetic code kya hai
डीएनए प्रतिकृति की नोट्स हिंदी में || DNA replication notes in hindi
ड्रोसोफिला में लिंग निर्धारण की विधि || drosophila mein ling nirdhaaran kee vidhi - New!
प्राणी कोशिका जीवों की सरंचना का वर्णन || Description of the structure of living organisms in hindi
बहुविकल्पीय एलील्स (मल्टीपल एलिलिज्म ) क्या है। || bahuvikalpeey eleels kya hai
भौतिक विज्ञान पर आधारित 35 टॉप प्रश्न || 35 TOP QUESTIONS BASED ON PHYSICS
मेण्डल की सफलता के कारण || mendal kee saphalata ke kaaran
मेण्डल के आनुवंशिक नियम || mendal ke aanuvanshik niyam
रसायन विज्ञान पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न || Multiple choice questions based on chemistry
रूधिर वर्ग पर टिप्पणी कीजिए || roodhir varg par tippanee
लाइसोसोम क्या होते हैं? || What are lysosomes?
लिंग निर्धारण पर वातावरण नियंत्रण || ling nirdhaaran par vaataavaran niyantran - New!
लिंग-सहलग्न वंशागति क्या है। || ling-sahalagn vanshaagati kya hai. - New!
लैम्पब्रुश गुणसूत्र || Lampbrush chromosome
विज्ञान की परिभाषा और उसका परिचय ||Definition of science and its introduction
संक्रामक तथा असंक्रामक रोग क्या होते है || communicable and non communicable diseases in Hindi
समसूत्री व अर्धसूत्री विभाजन में अंतर लिखिए || samsutri or ardhsutri vibhajan me antar
सहलग्नता क्या है ? तथा इसके महत्व || sahalagnata kya hai ? tatha isake mahatv
0 Comments