इस पोस्ट में हम - गौतमी पुत्र शातकर्णि के विजयाभियान एवं शासन प्रबन्ध पर प्रकाश ,गौतमी पुत्र शातकर्णि के राजनीतिक उपलब्धियों का का वर्णन करते हुए, उसके व्यक्तित्व का मूल्यांकन ,सातवाहन राजवंश की शक्ति एवं प्रतिष्ठा को पुनः अर्जित करने में गौतमी पुत्र शातकर्णि के योगदानों की समीक्षा ,सातवाहन का संस्थापक कौन था? सातवाहन के बाद कौन सा वंश आया? गौतमीपुत्र सातकर्णि ने कौन सी उपाधि धारण की थी? निम्न में से कौन सा अभिलेख सातवाहन वंश से संबंधित है?, सातवाहन वंश के संस्थापक कौन थे, सातवाहन वंश की सांस्कृतिक उपलब्धियों पर टिप्पणी, नासिक अभिलेख किस राज्य में है गौतमीपुत्र सातकर्णि की उपलब्धियों का वर्णन, सातवाहन वंश का सबसे प्रसिद्ध शासक कौन था, सातवाहन घराण्याचा संस्थापक कोण होता सातवाहन वंश का पतन , आदि प्रश्नो के उत्तर जाने गें
गौतमी पुत्र शातकर्णि को सातवाहन वंश के शासकों में सबसे अधिक महान् तथा पराक्रमी राजा कहा जाता था। यह 106 ई० पू० में गद्दी पर आसीन हुआ और चौबीस वर्षों तक सिंहासनारूढ़ रहा। राजमाता गौतमी वलनी के नाबालिक गुहा लेख से इस शासक की विजयों, शासन प्रबन्ध सम्बन्धी सफलताओं तथा उसके चरित्र के अच्छे गुणों का ज्ञान होता है। "गौतमी पुत्र ने क्षत्रियों का मद चूर्ण किया। ब्राह्मण तथा शूद्रों सभी के हितों की रक्षा की और वर्ण व्यवस्था को दूषित होने से बचाया। उसने शकों, यवनों तथा पल्लवों का विनाश करके सातवाहन वंश की प्रतिष्ठा एवं गौरव को पुनः स्थापित किया। नसिक प्रशस्ति में उसे 'क्षहरात" वंश का विनाशक तथा सातवाहन वंश की प्रतिष्ठा का पुनः 'संस्थापक' कहा गया है। संभवतः अपने वंश का वह 23वाँ राजा था। वह पहला सातवाहन राजा था जिसके नाम के साथ उसकी माता के नाम का भी उल्लेख मिलता है। उसी समय से उस वंश के राजाओं में अपने नाम के साथ अपनी माता का नाम रखने की भी परंपरा चल निकली। इससे पता चलता है कि इस समय से राज्य में मातृसत्तात्मक तत्त्व भी महत्त्वपूर्ण बन गये।
राज्यारोहण तिथि-
सैन्य सफलतायें-
यह भी पता चलता है कि गौतमीपुत्र वेणाकटक में सैनिक शिविर डालकर पड़ा हुआ था। यह शिविर क्षहरातों के विरुद्ध था। जोगलथम्बी मुद्रामाण्ड से भी इनकी पुष्टि होती है। इस प्रकार क्षहरात कुल का विनाश हुआ। पुलुमावी के नासिक गुहालेख से भी गौतमीपुत्र की क्षहरातों के विरुद्ध सफलता की सूचना मिलती है। इस लेख में उसे शक, यवन तथा पल्लवों का विनाश करने वाला, शहरात कुल का उन्मूलन करने वाला तथा सातवाहन कुल की प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करने वाला कहा गया है। ये सभी विदेशी जातियाँ थीं। ऐसा लगता है कि गौतमीपुत्र के विरुद्ध युद्ध में उन्होंने नहपान का साथ दिया तथा गौतमीपुत्र ने इन सभी को पराजित कर या तो मार डाला या उन्हें अपने साम्राज्य के बाहर भगा दिया।
अपनी सफलताओं से उत्साहित होकर गौतमीपुत्र ने और आगे विजय अभियान किया तथा दक्षिण एवं उत्तर भारत में कई स्थानों को जीतकर अपने साम्राज्य में मिलाया। उसके पुत्र पुलुमावी के शासनकाल के उन्नीसवें वर्ष में उत्कीर्ण नासिक गुहालेख में गौतमीपुत्र शातकर्णि द्वारा विजित निम्नलिखित प्रदेशों के नाम मिलते हैं-
(1) ऋषिक (कृष्णा नदी का तटीय प्रदेश)
(2) अस्मक (गोदावरी का तटीय प्रदेश)
(3) मूलक (पैठन का समीपवर्ती भाग)
(4) सुराष्ट्र (दक्षिणी काठियावाड़)
(5) कुकुर (पश्चिमी राजपूताना)
(6) अपरान्त (उत्तरी कोंकण)
(7) अनूप (नर्मदा घाटी)
(8) विदर्भ (बरार)
(9) आकर (पूर्वी मालवा)
(10) अवन्ति (पश्चिमी मालवा)
इनमें अपरांत, अनूप, सुराष्ट्र, कुकर, आकर और अतीत के प्रदेशों को उसने निश्चित रूप से नहपान से ही जीता था। इस प्रकार उत्तर में मालवा तथा काठियावाड़ से लेकर दक्षिण में कृष्णा नदी तक तथा पूर्व में विदर्भ से लेकर पश्चिम और कॉकण तक का संपूर्ण प्रदेश गौतमीपुत्र के प्रत्यक्ष शासन में आ गया।
नासिक प्रशस्ति से पता चलता है कि गौतमीपुत्र का विध्यपर्वत के दक्षिण के संपूर्ण प्रदेश पर अधिकार था। उसे विध्य, ऋक्षवत, परिपात्र, सदय, मलय, महेन्द्र आदि पर्वतों का स्वामी कहा गया है। इसी प्रशस्ति में यह भी कहा गया है कि उसके अश्वों ने तीनों समुद्रों का जल पिया था। यहाँ तीनों समुद्रों से तात्पर्य बंगाल की खाड़ी, अरब सागर तथा हिन्द महासागर से है। संभव है यह विवरण कुछ अतिरंजित हो तथापि इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि गौतमीपुत्र एक दिग्विजयी सम्राट था जिसके समय में सातवाहन साम्राज्य अपने उत्कर्ष की पराकाष्ठा पर पहुंच गया था।
शासन प्रबन्ध-
गौतमीपुत्र का शासन दक्षिणापथ में वैदिक धर्म के पुनरुत्थान का काल था। नासिक प्रशस्ति में उसे वेदों का आश्रयदाता तथा अद्वितीय ब्राह्मण कहा गया है परंतु वैदिक धर्म का पोषक होते हुए भी वह एक धर्म सहिष्णु शासक था। वह बौद्धों के प्रति उदार था तथा उसने भिक्षुओं के लिए ग्राम तथा भूमिदान में दिया था। उसे 'द्विजों तथा द्विजेतर जातियों के कुलों का वर्धन करने वाला कहा गया है।
व्यक्तित्त्व एवं चरित्र-
COMPUTER
लाइनेक्स का ऑफिस-स्टार ऑफिस || Office of Linux-Star Office in Hindi
कंप्यूटर कम्युनिकेशन क्या होता है हिंदी में समझें || Computer Communication
प्रोग्रामिंग क्या है ? || WHAT IS PROGRAMMING? in Hindi
लाइनेक्स कमाण्ड सैट || Linux command set In Hindi
लाइनेक्स की हेल्प कमाण्ड || Linux help command in Hindi
लाइनेक्स में फाइल सम्बन्धी कमाण्ड || file command in Linux in Hindi
'C' भाषा के प्रोग्राम की रूपरेखा अथवा स्ट्रक्चर || STRUCTURE OF A 'C' PROGRAM in hindi
GUI Based Operating System in Hindi || जीयू आई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम को अब समझें हिंदी में-
Operating System Simple Setting in Hindi || ऑपरेटिंग सिस्टम की सरल सेटिंग कैसे करें
इंटरनेट का परिचय इन हिंदी || Introduction to Internet in Hindi
एम एस एक्सेल में स्प्रेडशीट क्या है? || What is Spreadsheet in MS Excel?
ऐल्गोरिथम क्या होती है || Algorithm kya hai in hindi
कंप्यूटर क्या है अब समझें हिंदी में || what is computer now understand in hindi
फ्लोचार्ट क्या है || what is flowchart in hindi
लाइनेक्स OS की बनावट कैसे होती है। || STRUCTURE OF LINUX OPERATING SYSTEM IN HINDI
लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम || LINUX OPERATING SYSTEM
लाइनेक्स, विंडोज और डॉस के बीच अंतर || Difference between Linux, Windows & DOS in Hindi
सी भाषा क्या है ? || what is c language in hindi
स्प्रेडशीट पर काम कैसे किया जाता है ||How to work on a spreadsheet in Hindi
स्प्रेडशीट में कैसे सेल की ऊँचाई और चौड़ाई बढ़ाये || how to increase cell height and width in Hindi
ENGLISH GRAMMAR
GENERAL KNOWLEDGE
Geography
HINDI
HISTORY
Hindi Grammar
Science
खरगोश के आवास, स्वभाव एवं बाह्य लक्षण || khargosh ke aawas swabhav aur lakshan - New!
माइटोकॉन्ड्रिया क्या है || what is mitochondria in Hindi
एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम क्या है || What is Endoplasmic Reticulum in hindi
कुछ महत्पूर्ण विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ/Major branches of some important sciences
केन्द्रक क्या है || what is the nucleus in hindi
कोशिका किसे कहते हैं || What are cells called? in hindi
कोशिका द्रव्यी वंशागति क्या है? || koshika dravyee vanshaagati kya hai?
महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपकरण और उनके प्रयोग || Important Scientific Equipments and Their Uses
यूजेनिक्स या सुजननिकी क्या है || yoojeniks ya sujananikee kya hai
Female reproductive system of rabbit IN HINDI - New!
REPRODUCTIVE SYSTEM OF MALE RABBIT IN HINDI - New!
RNA की संरचना एवं प्रकार || Structure and Types of RNA
Vertebral column of rabbit in hindi - New!
appendicular skeleton of rabbit in hindi - New!
skeletal system of rabbit in hindi - New!
अर्धसूत्री विभाजन क्या है || what is meiosis ? in hindi
एक जीन एक एन्जाइम सिध्दान्त का वर्णन || ek jeen ek enjaim sidhdaant ka varnan
ऑक्सीजन क्या होती है ?||What is oxygen?
कोशिका चक्र क्या है || what is cell cycle in hindi
क्रॉसिंग ओवर प्रक्रिया का वर्णन तथा इसका महत्व || krosing ovar prakriya ka varnan tatha isaka mahatv
गुणसूत्र क्या होते हैं || What are chromosomes in hindi
गुणसूत्रीय विपथन का वर्णन || gunasootreey vipathan ka varnan
गॉल्जीकाय किसे कहते हैं || What are golgi bodies called
जीन की संरचना का वर्णन || jeen kee sanrachana ka varnan
जीव विज्ञान पर आधारित टॉप 45 प्रश्न || Top 45 question based on biology
जेनेटिक कोड क्या है || Genetic code kya hai
डीएनए प्रतिकृति की नोट्स हिंदी में || DNA replication notes in hindi
ड्रोसोफिला में लिंग निर्धारण की विधि || drosophila mein ling nirdhaaran kee vidhi
प्राणी कोशिका जीवों की सरंचना का वर्णन || Description of the structure of living organisms in hindi
बहुविकल्पीय एलील्स (मल्टीपल एलिलिज्म ) क्या है। || bahuvikalpeey eleels kya hai
भौतिक विज्ञान पर आधारित 35 टॉप प्रश्न || 35 TOP QUESTIONS BASED ON PHYSICS
मेण्डल की सफलता के कारण || mendal kee saphalata ke kaaran
मेण्डल के आनुवंशिक नियम || mendal ke aanuvanshik niyam
रसायन विज्ञान पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न || Multiple choice questions based on chemistry
रूधिर वर्ग पर टिप्पणी कीजिए || roodhir varg par tippanee
लाइसोसोम क्या होते हैं? || What are lysosomes?
लिंग निर्धारण पर वातावरण नियंत्रण || ling nirdhaaran par vaataavaran niyantran
लिंग-सहलग्न वंशागति क्या है। || ling-sahalagn vanshaagati kya hai.
लैम्पब्रुश गुणसूत्र || Lampbrush chromosome
विज्ञान की परिभाषा और उसका परिचय ||Definition of science and its introduction
शशक का अध्यावरणी तंत्र shashak ka adhyaavarani tantr - New!
शशक का मूत्रोजनन तंत्र || shashak ka mootrojanan tantr
संक्रामक तथा असंक्रामक रोग क्या होते है || communicable and non communicable diseases in Hindi
समसूत्री व अर्धसूत्री विभाजन में अंतर लिखिए || samsutri or ardhsutri vibhajan me antar
सहलग्नता क्या है ? तथा इसके महत्व || sahalagnata kya hai ? tatha isake mahatv
0 Comments